SRH vs PBKS Live Streaming: विजयी विदाई चाहेंगे हैदराबाद-पंजाब, जानें कब, कहां और कैसे देखें मुकाबले का लाइव
सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार पांच मैचों में मिली हार का सिलसिला मुंबई इंडियंस पर तीन रन की करीबी जीत से तोड़ा था जबकि पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स से 17 रन की हार का सामना करना पड़ा था।

इस खबर को सुनें
SRH vs PBKS Live Streaming: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings, 70th Match) की टीमें आईपीएल 2022 में लीग चरण के आखिरी मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगी। प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी दोनों ही टीमें आज अपने अंतिम मुकाबले में जीत के साथ आईपीएल 2022 को अलविदा कहना चाहेंगी। सनराइजर्स हैदराबाद अपने कप्तान केन विलियमसन के बिना मैदान में उतरेंगी, जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए न्यूजीलैंड लौट गये हैं। उनकी गैर मौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार टीम की कप्तानी करेंगे। हैदराबाद ने लगातार पांच मैचों में मिली हार का सिलसिला मुंबई इंडियंस पर तीन रन की करीबी जीत से तोड़ा था जबकि पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स से 17 रन की हार का सामना करना पड़ा था। आइये, आपको बताते हैं कि आप कब, कहां और कैसे लीग चरण के इस आखिरी मुकाबले को लाइव देख सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings, 70th Match) के बीच आईपीएल 2022 का आखिरी लीग मुकाबला कब और कहां कखेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का आखिरी लीग मुकाबला रविवार, 22 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मैच कब शुरू होगा?
Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings, 70th Match शाम 7:30 बजे IST से शुरू होगा।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 70वां मैच का लाइव टेलिकास्ट कहां और कैसे देख सकते हैं?
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल 2022 का 70वां मैच का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर आप हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भारतीय भाषाओं में भी कमेंट्री सुन सकते हैं। इस बार तमिल, तेलुगू, मलयालम, मराठी और गुजराती जैसी भाषाओं को कमेंट्री के रूप में शामिल किया गया है। आईपीएल के मैचों को आप स्टार गोल्ड पर भी लाइव देख सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings, 70th Match) मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स के मैच को आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। वहीं, अगर लैपटॉप या डेस्कटॉप पर इस मैच को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हॉटस्टार की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। इसके अलावा अगर इस आईपीएल मैच के लाइव अपडेट्स और मैच से जुड़ी अन्य रोचक खबरें आपको पढ़नी हैं तो फिर आप livehindustan.com के IPL सेक्शन पर विजिट कर सकते हैं।