फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2022: लखनऊ सुपर जायन्ट्स की लगातार तीसरी जीत, देखें लेटेस्ट प्वॉइंट्स टेबल

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायन्ट्स की लगातार तीसरी जीत, देखें लेटेस्ट प्वॉइंट्स टेबल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने छह विकेट से हराया। इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायन्ट्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है।

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायन्ट्स की लगातार तीसरी जीत, देखें लेटेस्ट प्वॉइंट्स टेबल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 08 Apr 2022 06:35 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

IPL 2022 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायन्ट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकआर) दो ही ऐसी टीमें, जिनके खाते में कुल छह प्वॉइंट्स हो गए हैं। लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से धोकर मौजूदा सीजन में जीत की हैट्रिक पूरी की। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने 150 रनों के मिले टारगेट को 19.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। लखनऊ सुपर जायन्ट्स इस जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है।

केकेआर के खाते में भी छह प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के चलते टीम पहले पायदान पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की तीन मैचों में यह दूसरी हार है। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक एक भी जीत दर्ज नहीं की है।

'मैं झुकेगा नहीं', मैच से पहले मस्ती के मूड में दिखे ऋषभ पंत

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वॉइंट्स नेट रनरेट
कोलकाता नाइट राइडर्स 4 3 1 0 0 6 +1.103
लखनऊ सुपर जायन्ट्स 4 3 1 0 0 6 +0.256
राजस्थान रॉयल्स 3 2 1 0 0 4 +1.218
गुजरात टाइटन्स 2 2 0 0 0 4 +0.495
पंजाब किंग्स 3 2 1 0 0 4 +0.238
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 3 2 1 0 0 4 +0.159
दिल्ली कैपिटल्स 3 1 2 0 0 2 -0.116
चेन्नई सुपरकिंग्स 3 0 3 0 0 0 -1.251
मुंबई इंडियंस 3 0 3 0 0 0 -1.362
सनराइजर्स हैदराबाद 2 0 2 0 0 0 -1.825

वहीं चार टीमें ऐसी हैं, जिनके खाते में चार-चार प्वॉइंट्स हैं। मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पृथ्वी शॉ ने ताबड़तोड़ 61 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी तेज तर्रार बैटिंग नहीं कर सका। कप्तान ऋषभ पंत ने 36 गेंद पर नॉटआउट 39 रन बनाए, वहीं सरफराज खान ने 28 गेंद पर नॉटआउट 36 रनों की पारी खेली। डेविड वॉर्नर इस मैच के साथ टीम में वापसी करते दिखे, लेकिन 12 गेंद पर चार रन बनाकर ही आउट हो गए।

मुंबई इंडियंस की हार की हैट्रिक पर रोहित का इंस्टा पोस्ट हुआ वायरल

लखनऊ सुपर जायन्ट्स की ओर से क्विंटन डिकॉक ने 52 गेंद पर 80 रन ठोके। उन्होंने अकेले दम पर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। लखनऊ सुपर जायन्ट्स की ओर से रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए। डिकॉक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें