फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटIPL 2022: आंद्रे रसल की पारी देख इंग्लिश बल्लेबाज सैम बिलिंग्स डरे, बताया दुनिया का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी

IPL 2022: आंद्रे रसल की पारी देख इंग्लिश बल्लेबाज सैम बिलिंग्स डरे, बताया दुनिया का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी

रसल की बैटिंग के दौरान नॉन स्ट्राइकर पर खड़े उनके साथी सैम बिलिंग्स उनकी बल्लेबाजी से काफी हैरान रह गए। रसल ने 31 गेंदों में नाबाद 70 रन की पारी खेली।

IPL 2022: आंद्रे रसल की पारी देख इंग्लिश बल्लेबाज सैम बिलिंग्स डरे, बताया दुनिया का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 02 Apr 2022 02:47 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कोलकाता ने आईपीएल 15 के 8वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से मात दी। केकेआर ने ये मैच 15वें ओवर में ही अपने नाम कर लिया। इस मैच में कोलकाता के ऑलराउंडर आंद्रे रसल का बल्ला जमकर बोला। रसल की बैटिंग के दौरान नॉन स्ट्राइकर पर खड़े उनके साथी सैम बिलिंग्स उनकी बल्लेबाजी से काफी हैरान रह गए। रसल ने 31 गेंदों में नाबाद 70 रन की पारी खेली। 

कोलकाता की टीम से इस सीजन जुड़े सैम बिलिंग्स को रसल की पारी का सबसे अच्छा व्यू मिला। क्योंकि वह नॉन स्ट्राइकर थे। हालांकि सैम बिलिंग्स ने मैच के बाद कहा कि उस दौरान उन्हें काफी डर लगा। 

बिलिंग्स ने मैच के बाद कहा, "मेरे लिए, यह वहां गेम को बनाए रखने और उनका (रसेल) सपोर्ट करने के बारे में था। वह स्टार है और मैं उसे अपना खेल खेलने देना चाहता था। वह एक गेम जीत सकता है, जैसा कि हमने देखा, पांच ओवर (7.3 ओवर) के अंतराल में। मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम हमेशा ऐसा करने के लिए हर खिलाड़ी का समर्थन करते हैं और जब आपके पास इस तरह का विश्व स्तरीय प्रदर्शन होता है तो आप उस विस्फोट को देखते हैं जो वह कर सकता है।''

 

Sanju Samson 200th T20 match: संजू सैमसन मैदान पर उतरते ही लगाएंगे दोहरा शतक! मुंबई इंडियंस के

उन्होंने आगे कहा, "उसने (रसेल) दिखाया है कि वह एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। वह दुनिया में सबसे अच्छा है (पावर हिटिंग में) जब वह इस तरह खेलता है। उसने वहां अच्छी तरह से रॉक किया। मेरे पास सबसे अच्छी सीट थी। बड़े आदमी द्वारा क्या प्रदर्शन दिखा। मैं बहुत भाग्यशाली था कि मैं वहां खड़ा था, हालांकि मुझे अपने लाइफ को लेकर डर लगा।''

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।