फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2022: 10 टीमों के साथ टूर्नामेंट की हुई घर वापसी, गुजरात ने डेब्यू सीजन में मचाया धमाल, बटलर ने लगाया रनों का अंबार

IPL 2022: 10 टीमों के साथ टूर्नामेंट की हुई घर वापसी, गुजरात ने डेब्यू सीजन में मचाया धमाल, बटलर ने लगाया रनों का अंबार

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की साल 2022 में घर वापसी हुई। टूर्नामेंट का आयोजन पूरी तरह देश में हुआ। 15वें सीजन में 10 टीमों ने हिस्सा लिया। गुजरात टाइटंस ने डेब्यू सीजन में धमाल मचाया।

IPL 2022: 10 टीमों के साथ टूर्नामेंट की हुई घर वापसी, गुजरात ने डेब्यू सीजन में मचाया धमाल, बटलर ने लगाया रनों का अंबार
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 24 Mar 2023 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना महामारी का कहर थमने के बाद आईपीएल 2022 का आयोजन पूरी तरह भारत में हुआ। लीग चरण के सभी मैच महाराष्ट्र के मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में खेले गए। क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर कोलकाता में जबकि क्वालीफायर-2 और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया। 15वें सीजन में आठ के बजाए 10 टीमों की आपस में टक्कर हुई। गुजरात टाइटंस (जीटी) और लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल डेब्यू किया। जीटी की कमान हार्दिक पांड्या और लखनऊ की बागडोर केएल राहुल ने संभाली।

सफल टीमों की हालत हुई खस्ता

आईपीएल 2022 में टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीमों की हालत काफी खस्ता थी। सर्वाधिक पांच खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस (एमआई) प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें स्थान पर रही। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली एमआई ने 14 मैचों में से केवल 4 में जीत का मुंह देखा। एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) तालिका में नौवें स्थान पर रही। सीएसके को भी 14 मुकाबले खेलने के बाद चार में विजय नसीब हुई। सीएसके (-0.203) का नेट रनरेट मुंबई (-0.506) से थोड़ा बेहतर रहा।

विराट कोहली ने छोड़ी कप्तानी

दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने आईपीएल 2022 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ दी। कोहली साल 2013 में आरसीबी के पूर्णकालिक कप्तान बने थे। उनके नेतृत्व में आरसीबी ने 140 मैच खेले, जिसमें से 64 जीते और 69 गंवाए। तीन टाई रहे और चार का नतीजा नहीं निकला। उनकी कप्तानी में बैंगलोर ने 2016 के फाइनल में एंट्री की लेकिन खिताब हाथ से फिसल गया। आरसीबी ने कोहली के बाद टीम की बागडोर धाकड़ बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस को सौंपी।

फिफ्टी नहीं जड़ पाए 'हिटमैन'

'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का शुमार आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में होता है। हालांकि, रोहित का 15वां सीजन कुछ खास नहीं रहा। वह 14 मैचों में 19.14 के औसत और 120.18 के स्ट्राइक रेट से 268 रन ही जुटा सके। रोहित आईपीएल में 2008 से खेल रहे हैं लेकिन पहली बार ऐसा हुआ जब वह फिफ्टी नहीं जड़ पाए। रोहित का आईपीएल 2022 में सर्वोच्च स्कोर 48 रन था, जो उन्होंने  सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया।

पहली बार में चैंपियन बनी जीटी

गुजरात टाइटंस ने डेब्यू सीजन में कमाल कर दिया। जीटी पहली बार में ही चैंपियन बनने में कामयाब रही। गुजरात ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 7 विकेट से मात दी। गुजरात ने कसी हुई गेंदबाजी की और आरआर को 130/9 के स्कोर पर रोक दिया। राजस्थान के लिए जोस बटलर (39) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं, गुजरात ने 18.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर आसानी से टारगेट चेज कर लिया। जीटी की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (45), कप्तान हार्दिक (34) और डेविड मिलर (नाबाद 32) ने अहम पारियां खेलीं।

ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विनर

जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया। उन्होंने 17 मैचों में 57.53 के औसत और 149.05 के स्ट्राइक रेट से 863 रन जोड़े। उन्होंने चार शतक और 4 अर्धशतक लगाए। उनका इस दौरान सर्वोच्च स्कोर 116 रहा। वहीं, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक विकेट हासिल कर पर्पल कप अपने नाम की। उन्होंने 17 मैचों में 7.75 के इकॉनमी रेट से कुल 27 विकेट झटके। चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें