दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स पर हरभजन सिंह ने कसा तंज, आर अश्विन को लेकर जानिए क्या बोले
राजस्थान रॉयल्स की ओर से आर अश्विन ने पूरे सीजन में गेंद और बल्ले से कमाल किया। अश्विन को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजना का टीम का एक्सपेरिमेंट काफी सफल साबित हुआ। हरभजन ने इसके लिए टीम की खूब तारीफ की।

इस खबर को सुनें
टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बिना नाम लिए आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स पर तंज कसा है। आर अश्विन राजस्थान रॉयल्स से पहले इन तीन फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेल चुके हैं। भज्जी का मानना है कि अश्विन को लेकर राजस्थान रॉयल्स ने जिस तरह का एक्सपेरिमेंट किया, उसके लिए टीम की तारीफ होनी चाहिए। अश्विन ने मौजूदा सीजन में बैट से भी जबर्दस्त प्रदर्शन किया है।
सुरेश रैना चाहते हैं RCB जीते IPL का खिताब, वजह भी बताई
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर बात करते हुए हरभजन ने कहा, 'अश्विन की चौतरफा काबिलियत में भरोसा जताने के लिए राजस्थान रॉयल्स को क्रेडिट दिया जाना चाहिए। रॉयल्स की तरह किसी फ्रेंचाइजी ने अश्विन का पूरा-पूरा उपयोग नहीं किया। किसी फ्रेंचाइजी ने इससे पहले अश्विन की बल्लेबाजी का इस्तेमाल नहीं किया था, लेकिन इस टीम ने उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजा है और अश्विन ने अपनी बल्लेबाज़ी से इन्हें एक मैच भी जिताया है। उन्होंने अश्विन के असली सामर्थ्य को पहचाना है। फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अश्विन को भी क्रेडिट जाता है।'
प्लेऑफ वाली 4 टीमों की सुपरहिट प्लेइंग इलेवन, इनको मिली जगह
हरभजन ने यह भी कहा कि राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख बल्लेबाज जोस बटलर टूर्नामेंट के शुरुआती हिस्से में अपने टॉप पर पहुंच गए थे, इसलिए अब उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे। उन्होंने कहा कि बटलर को अपने मूल खेल की तरफ लौटना चाहिए ताकि वह क्वालिफायर में फॉर्म में आ सकें।' हरभजन ने कहा, 'जोस बटलर को कोलकाता की पिचों के अनुरूप ढलना होगा। टूर्नामेंट के अंतिम चरण तक आते-आते महाराष्ट्र की पिचें धीमी हो गई थीं, लेकिन ईडन गार्डन की पिच एकदम नई होंगी। सिर्फ बटलर नहीं बल्कि हर बल्लेबाज को वह बदलाव करने होंगे। मेरा मानना है कि बटलर टूर्नामेंट के शुरुआती हिस्से में अपने टॉप प्रदर्शन पर पहुंच गए थे, इसलिये अब उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्हें अपनी फॉर्म दोबारा हासिल करने के लिए अपने मूल खेल की तरफ लौटना होगा।'