फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2022: सीएसके कप्तान धोनी से सबसे पहले मिली क्या खास सलाह, राजवर्धन हैंगरगेकर ने खोले बातचीत के राज

IPL 2022: सीएसके कप्तान धोनी से सबसे पहले मिली क्या खास सलाह, राजवर्धन हैंगरगेकर ने खोले बातचीत के राज

IPL 2022 Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। इस बार आठ की जगह 10 फ्रेंचाइजी टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी, इसके अलावा मेगा ऑक्शन होने की...

IPL 2022: सीएसके कप्तान धोनी से सबसे पहले मिली क्या खास सलाह, राजवर्धन हैंगरगेकर ने खोले बातचीत के राज
वार्ता,सूरतFri, 18 Mar 2022 07:41 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

IPL 2022 Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। इस बार आठ की जगह 10 फ्रेंचाइजी टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी, इसके अलावा मेगा ऑक्शन होने की वजह से लगभग सभी टीमों की स्क्वॉड में भी कई नए नाम जुड़ गए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की बात करें तो अंडर-19 टीम के राजवर्धन हैंगरगेकर और ऑलराउंडर शिवम दुबे इस साल येलो जर्सी में खेलते दिखेंगे। हैंगरगेकर ने बताया कि उन्हें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से क्या खास सलाह मिली।

WI vs ENG: जो रूट के बाद बेन स्टोक्स ने जड़ा शतक, लॉरेंस चूके

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी ने इंडिया सीमेंट्स के एक शो 'विटनेस द पॉवरऑफ 7' में सीएसके के नए चेहरे शिवम दुबे और राजवर्धन हैंगरगेकर से मजाक करते हुए कहा कि उन्हें फुटबॉल की स्किल्स को सुधारने के लिए कहा गया है। दरअसल, जब हैंगरगेकर से सूरत में सीएसके कैंप में धोनी के साथ अपनी पहली बातचीत के बारे में पूछा गया, तो धोनी ने बीच में उन्हें रोका और कहा, 'उन्हें अपनी फुटबॉल स्किल्स में सुधार करने के लिए कहा गया है।'

सूरत में सीएसके के कैंप में धोनी के साथ अपनी पहली बातचीत के बारे में बताते हुए, हैंगरगेकर ने उन्हें अब तक मिली फ्रीडम के बारे में बहुत कुछ बताया। हैंगरगेकर ने कहा, 'अभ्यास के पहले दिन एमएस भाई ने मुझसे कहा कि जो तुम पहले से कर रहे हो, वही करो। कुछ भी मत बदलो। बस वही करते रहो, जो तुम  अच्छा कर रहे हो। यह मेरे लिए सच में एक अच्छी सलाह थी, कि मुझे वह करने की आजादी है जो मैं कर रहा हूं।'

मांकडिंग के फैसले पर अश्विन का मजेदार बयान, कहा- करियर पर फोकस करो

उन्होंने कहा, 'मुझे यह मौका देने के लिए मैं सीएसके परिवार का आभारी हूं। मैं टीम के लिए मैदान पर अपना सब कुछ दूंगा और सीएसके को फिर से गौरवान्वित करूंगा।' शिवम ने सीएसके के साथ अपने अनुभव को भी साझा किया और कहा, 'हर कोई बहुत उत्साहित है, यह 15-20 दिनों का समय उन्हें एक-दूसरे के साथ घुलने-मिलने के लिए एक्स्ट्रा समय देगा।' गौरतलब है कि सीएसके अपने आईपीएल 2022 अभियान की शुरुआत 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें