IPL 2022 BCCI sets Rs 90 crore as salary purse and 42 crore for maximum four retentions - Latest Cricket News IPL 2022 : खिलाड़ियों की नीलामी में 90 करोड़ रुपये खर्च कर पाएंगी आईपीएल टीमें, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2022 BCCI sets Rs 90 crore as salary purse and 42 crore for maximum four retentions - Latest Cricket News

IPL 2022 : खिलाड़ियों की नीलामी में 90 करोड़ रुपये खर्च कर पाएंगी आईपीएल टीमें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो नई टीमों सहित सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के लिए 90 करोड़ रुपये की वेतन सीमा तय की है तथा आठ स्थापित टीमें अधिकतर चार...

Ezaz Ahmad एजेंसी , नई दिल्ली Sat, 30 Oct 2021 08:59 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2022 : खिलाड़ियों की नीलामी में 90 करोड़ रुपये खर्च कर पाएंगी आईपीएल टीमें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो नई टीमों सहित सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के लिए 90 करोड़ रुपये की वेतन सीमा तय की है तथा आठ स्थापित टीमें अधिकतर चार खिलाड़ियों को अपनी टीम में बनाए रख सकती हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने जैसे कि शुक्रवार को रिपोर्ट दी थी कि पुरानी टीमों के 'रिटेन' किए गए खिलाड़ियों की घोषणा के बाद दो नई फ्रेंचाइजी- लखनऊ और अहमदाबाद– को नीलामी पूल से तीन खिलाड़ियों को चुनने का विकल्प दिया जाएगा। 

— BCCI (@BCCI) October 25, 2021

आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को एक पत्र भेजा था, जिसमें उन्हें नए नियमों के बारे में बताया गया है। इसमें चार खिलाड़ियों को रिटेन करने पर एक टीम के 42 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि तीन खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने पर उसके 33 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दो खिलाड़ियों को बनाए रखने का मतलब होगा कि 90 करोड़ रुपये में से 24 करोड़ रुपये कम होना जबकि एक खिलाड़ी को बनाये रखने पर 14 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।'

उन्होंने यह भी बताया कि खिलाड़ी को बनाए रखने पर खर्च की गई राशि और खिलाड़ी को भुगतान की गई राशि हमेशा समान नहीं होती है। अधिकारी ने कहा, 'मान लीजिए कि दिल्ली कैपिटल्स ने अधिकतम चार खिलाड़ियों में से ऋषभ पंत को 'अपने पहले खिलाड़ी' के रूप में बरकरार रखा तो उनके खाते से 16 करोड़ रुपये कट जाएंगे लेकिन वास्तव में जरूरी नहीं है कि पंत को इतनी ही धनराशि मिलेगी। यह इससे काफी कम हो सकती है। मैं सिर्फ एक उदाहरण दे रहा हूं।'

चार खिलाड़ियों को रखने की दशा में तीन भारतीय और एक विदेशी या दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी होंगे। नयी फ्रेंचाइजी बाकी बचे खिलाड़ियों में से दो भारतीयों और एक विदेशी खिलाड़ी को अपनी टीम में रख सकती है। पत्र में कहा गया है कि नवंबर में आठ पुरानी फ्रेंचाइजी टीमों को खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया जा सकता है जबकि एक से 25 दिसंबर तक लखनऊ और अहमदाबाद के पास तीन खिलाड़ियों को चुनने का अवसर होगा। नीलामी जनवरी के शुरू में होगी। यदि कोई टीम चार खिलाड़ियों को रखती है तो पहले खिलाड़ी की कीमत 16 करोड़, दूसरे खिलाड़ी की 12 करोड़, तीसरे खिलाड़ी की आठ करोड़ और चौथे खिलाड़ी की छह करोड़ रुपये होगी। इस तरह से 42 करोड़ रुपये कट जाएंगे और फ्रंचाइजी 48 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरेगी। तीन खिलाड़ियों को रखने पर यह राशि पहले से तीसरे खिलाड़ी तक क्रमश: 15 करोड़, 11 करोड़ और सात करोड़ रुपये, दो खिलाड़ियों को रखने पर 14 और 10 करोड़ रुपये और एक खिलाड़ी को रखने पर 14 करोड़ रुपये होगी। यदि ऐसे खिलाड़ी को रिटेन किया जाता है जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली तो केवल चार करोड़ रुपये काटे जाएंगे।