IPL 2022: लखनऊ के कोच होंगे एंडी फ्लावर, SRH के बॉलिंग कोच के लिए डेल स्टेन का नाम आया सामने
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में खिताब की जंग आठ की जगह 10 फ्रेंचाइजी टीमों के बीच होगी। लखनऊ और अहमदाबाद की दो नई फ्रेंचाइजी टीमें मैदान पर उतरेंगी। खबरों की माने तो लखनऊ टीम के कोच जिम्बाब्वे...
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में खिताब की जंग आठ की जगह 10 फ्रेंचाइजी टीमों के बीच होगी। लखनऊ और अहमदाबाद की दो नई फ्रेंचाइजी टीमें मैदान पर उतरेंगी। खबरों की माने तो लखनऊ टीम के कोच जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर रहे एंडी फ्लावर होंगे। एंडी फ्लावर को कोचिंग का भी काफी अनुभव है, जिम्बाब्वे के अलावा वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भी कोच रह चुके हैं। इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में वह मुल्तान सुल्तान्स और कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सेंट लुसिया जूक्स के भी कोच हैं। आईपीएल की बात करें तो वह किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के असिस्टेंट कोच रह चुके हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलिंग कोच के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नाम सामने आ रहा है।
आईपीएल 2022 के लिए पुरानी आठ फ्रेंचाइजी टीमें अपने रिटेन्ड खिलाड़ियों के नाम जारी कर चुकी हैं, जबकि दो नई फ्रेंचाइजी टीमें मेगा ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती हैं। ऐसी खबरें आई हैं कि लखनऊ फ्रेंचाइजी टीम ऐसे तीन खिलाड़ियों का नाम तय कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल, युजवेंद्र चहल और राशिद खान का लखनऊ फ्रेंचाइजी टीम की ओर से खेलना लगभग तय है।
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने यह प्रस्ताव भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भेज दिया है और इस पर मंजूरी मिलते ही वह तीनों खिलाड़ियों के नाम की आधिकारिक घोषणा कर देगी। युजवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा थे, राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान थे और राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। राहुल और राशिद दोनों को उनकी फ्रेंचाइजी टीमें रिटेन करना चाहती थीं, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी ही राजी नहीं हुए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।