फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021: क्या इस बार प्लेऑफ से आगे बढ़ पाएगी सनराइजर्स हैदराबाद, पहले मैच में ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

IPL 2021: क्या इस बार प्लेऑफ से आगे बढ़ पाएगी सनराइजर्स हैदराबाद, पहले मैच में ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है। आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला 9 अप्रैल को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। आईपीएल 14 का...

IPL 2021: क्या इस बार प्लेऑफ से आगे बढ़ पाएगी सनराइजर्स हैदराबाद, पहले मैच में ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 04 Apr 2021 08:31 PM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है। आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला 9 अप्रैल को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। आईपीएल 14 का फाइनल मैच 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो वो अपना पहला मुकाबला 11 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ चेन्नई में खेलेगी।  डेविड वॉर्नर की अगुवाई में आईपीएल 2020 में टीम तीसरे नंबर पर रही थी। इस बार टीम की कोशिश प्लेऑफ से आगे फाइनल में पहुंच कर खिताब जीतने पर होगी। 

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 के लिए अपने मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन किया है। टीम इस बार भी काफी संतुलित नजर आ रही है। टीम के पास डेविड वार्नर और जॉनी बेयरेस्टो जैसी खतरनाक जोड़ी है। इसके अलावा टीम में जेसन रॉय, केन विलियमसन, मनीष पांडे और रिद्धिमान साहा जैसे खिलाड़ी हैं।  डेविड वार्नर और राशिद खान की पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में निश्चित तौर पर होंगे। जेसन होल्डर और केन विलियमसन भी प्लेइंग इलेवन के दावेदार हैं। टीम में केदार जाधव को इस साल जोड़ा गया है। वो ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। प्लेइंग इलेवन के लिए वो विजय शंकर के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। उनके साथ जेसन होल्डर को मौका मिल सकता है।  राशिद खान स्पिनरों की अगुवाई करेंगे। टी नटराजन को भी पहले मैच में मौका मिल सकता है। आइए नजर डालते हैं टीम की संभावित प्लेइंग XI पर।

IPL 2021: डेविड वॉर्नर की अगुवाई में दूसरी बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद, जानें टीम की कमजोरी और ताकत
 
सनराइजर्स हैदराबाद की पहले मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा,  ,प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, जेसन होल्डर,राशिद खान,टी नटराज, शाहबाज नदीम।

सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम: डेविड वॉर्नर (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जगदीश सुचित, जेसन होल्डर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, केदार जाधव, खलील अहमद, मनीष पांडे, जेसन रॉय, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, प्रियम गर्ग, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्दार्थ कौल, टी नटराजन, विजय शंकर, विराट सिंह, ऋद्धिमान साहा।

IPL 2021: क्या क्रिस मौरिस राजस्थान रॉयल्स का पैसा कराएंगे वसूल, पहले मैच में ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें