IPL 2021 KKR vs SRH: कमबैक मैच में शाकिब अल हसन ने एक डायरेक्ट थ्रो से बदल डाला पूरा मैच, केन विलियमसन भी रह गए दंग- Video
Indian Premier League 2021 KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में रविवार (3 अक्टूबर) को दो मैच खेले गए। टूर्नामेंट के 49वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद...

इस खबर को सुनें
Indian Premier League 2021 KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में रविवार (3 अक्टूबर) को दो मैच खेले गए। टूर्नामेंट के 49वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को छह विकेट से हराया। यह मैच काफी रोमांचक रहा और आखिरी ओवर में नतीजा निकला। इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट था एसआरएच के कप्तान केन विलियमसन का रनआउट। विलियमसन 21 गेंद पर 26 रन बनाकर रनआउट हुए। इस मैच में वापसी करने वाले शाकिब अल हसन ने ऐसा डायरेक्ट थ्रो लगाया, जिसने पूरे मैच का पासा ही पलट डाला।
16 रनों तक जेसन रॉय और ऋद्धिमान साहा पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद केन विलियमसन और प्रियम गर्ग ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। विलियमसन 20 गेंद पर 26 रन बनाकर सेट होते दिख रहे थे, लेकिन इसके बाद शाकिब अल हसन ने अपने ही ओवर में शानदार फील्डिंग करते हुए ऐसा डायरेक्ट थ्रो लगाया कि केन विलियमसन को पवेलियन वापस लौटना पड़ा। इस तरह से एसआरएच ने अपना तीसरा विकेट गंवाया और फिर टीम वापसी नहीं कर सकी।
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर इस रनआउट का वीडियो शेयर किया गया है, देखने के लिए यहां क्लिक करें....
एसआरएच 20 ओवर में आठ विकेट पर 115 रन ही बना सका। जवाब में केकेआर के बल्लेबाजों को भी काफी संघर्ष करना पड़ा। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 57 रन बनाकर आउट हुए और केकेआर की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई। दिनेश कार्तिक ने 12 गेंद पर नॉटआउट 18 रन बनाए। शाकिब की बात करें तो उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में महज 20 रन खर्चे और एक विकेट भी लिया। विलियमसन को रनआउट करने के अलावा शाकिब ने अभिषेक शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया।