फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021: डेविड वॉर्नर ने होटल के कमरे में ही शुरू कर दी बैटिंग प्रैक्टिस, वाइफ कैंडिस ने किया मजेदार कमेंट

IPL 2021: डेविड वॉर्नर ने होटल के कमरे में ही शुरू कर दी बैटिंग प्रैक्टिस, वाइफ कैंडिस ने किया मजेदार कमेंट

आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के शुरू होने से पहले पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद अपने खिलाड़ियों के अंदर बाहर होने से परेशान है। इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पहले ही निजी कारणों से दूसरे...

IPL 2021: डेविड वॉर्नर ने होटल के कमरे में ही शुरू कर दी बैटिंग प्रैक्टिस, वाइफ कैंडिस ने किया मजेदार कमेंट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Sun, 12 Sep 2021 02:25 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के शुरू होने से पहले पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद अपने खिलाड़ियों के अंदर बाहर होने से परेशान है। इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पहले ही निजी कारणों से दूसरे फेज में खेलने से मना कर चुके हैं। उनकी जगह वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड को टीम में किया शामिल किया गया है। हालांकि इन चिंताओं से दूर टीम के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान डेविड वार्नर कड़ी मेहनत के साथ आईपीएल 2021 के लिए अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। वॉर्नर इस समय क्वारंटीन में समय बिता रहे हैं और लेकिन वह अपनी तैयारियों में काई कमी नहीं कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज वॉर्नर होटल के कमरे में भी बैटिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं। 

बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वॉर्नर होटल के अपने कमरे में शैडो बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। होटल के कमरे में ही वॉर्नर को बैटिंग की प्रैक्टिस करने से पता चल रहा है कि यह बल्लेबाज आईपीएल 2021 के पार्ट-2 को लेकर कितने उत्साहित हैं। वॉर्नर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ' पैरों को चलाए रखना है और खुद को तरोताजा रखने के लिए परिस्थितियों के अनुकूल होना है। यह सब पैरों और शरीर पर टिके रहने की कोशिश करने के बारे में है। इसलिए मैं क्वारंटइन से बाहर आने के बाद मैदान पर उतरने के लिए तैयार हूं।' 

वॉर्नर को होटल के कमरे में बै​टिंग की प्रैक्टिस करते देख उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने मजेदार कमेंट किया है। कैंडिस ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ' मैं आपको दोबारा सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने को देखने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती।'

आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2021 के पहले हाफ में खराब प्रदर्शन रहा था। टीम ने सात मैचों में से केवल दो ही अंक हासिल किए थे और इस समय वह 8 टीमों के प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें