फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटक्रिस मोरिस के चार छक्के देखकर भी बोले संजू सैमसन, मैं कभी वह सिंगल नहीं लेता

क्रिस मोरिस के चार छक्के देखकर भी बोले संजू सैमसन, मैं कभी वह सिंगल नहीं लेता

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में 15 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स के लिए क्रिस मोरिस ने 18 गेंद पर नॉटआउट 36 रन बनाए...

क्रिस मोरिस के चार छक्के देखकर भी बोले संजू सैमसन, मैं कभी वह सिंगल नहीं लेता
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 16 Apr 2021 09:42 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में 15 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स के लिए क्रिस मोरिस ने 18 गेंद पर नॉटआउट 36 रन बनाए और छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई। क्रिस मोरिस ने अपनी पारी के दौरान चार छक्के लगाए और दिल्ली कैपिटल्स के जबड़े से जीत  छीन ली। मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन से जब पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान क्रिस मोरिस को आखिरी गेंद पर स्ट्राइक नहीं देने के फैसले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह 100 बार भी वह मैच खेलें, तो सिंगल नहीं लेते।

धवन ने छोड़ा राहुल को पीछे, आवेश और वोक्स बने पर्पल कैप के दावेदार

संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 119 रनों की शानदार पारी खेली थी। आखिरी दो गेंद पर जीत के लिए पांच रनों की जरूरत थी, पांचवीं गेंद पर सिंगल लेने का मौका था, लेकिन सैमसन ने ऐसा नहीं किया और मोरिस को स्ट्राइक नहीं दी। मोरिस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसके बाद से एक बार फिर बहस शुरू हो गई है कि क्या वह सैमसन का सही फैसला था। सैमसन ने कहा, 'मैं हमेशा बैठकर अपने गेम को रिव्यू करता हूं। अगर मैं 100 बार भी उस मैच को खेलूं तो भी मैं वह सिंगल नहीं लेता।'

मौरिस की ताबड़तोड़ पारी से जीता राजस्थान, दिल्ली को दी 3 विकेट से मात

सैमसन ने कहा कि 42 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद उन्हें जीत की राह मुश्किल लग रही थी। सैमसन ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो 40 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद मैंने सोचा कि अब मुश्किल होगी। हमारे पास डेविड मिलर और क्रिस मौरिस थे लेकिन मैंने सोचा कि यह मुश्किल होगा। मैं अंदर बैठकर प्रार्थना कर रहा था कि मौरिस तुम एक छक्का और मार दो।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें