Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2021 Ricky Ponting on IPL amid COVID-19 We are in safest bio-bubble but situation outside is grim
क्या कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामले के बीच आईपीएल 2021 जारी रखना सही है? जानिए रिकी पोंटिंग का जवाब

क्या कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामले के बीच आईपीएल 2021 जारी रखना सही है? जानिए रिकी पोंटिंग का जवाब

संक्षेप: दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 ने इसमें हिस्सा लेने वाले सभी लोगों के लिए दुनिया का सबसे सुरक्षित बायो बबल बनाया है, लेकिन इसके...

Tue, 27 April 2021 10:12 AMNamita Shukla एजेंसी, चेन्नई
share Share
Follow Us on

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 ने इसमें हिस्सा लेने वाले सभी लोगों के लिए दुनिया का सबसे सुरक्षित बायो बबल बनाया है, लेकिन इसके बाहर भारत में कोरोना के कारण गंभीर स्थिति से वह वाकिफ हैं और खिलाड़ियों से इस बारे में बात भी करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस महान खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि इस कठिन दौर में आईपीएल अच्छा बदलाव है, लेकिन कहा कि उनकी टीम कोरोना हालात के बारे में लगातार बात करती है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स कहा, 'इस आईपीएल में मैदान के अंदर से ज्यादा बाहर के हालात को लेकर बात हो रही है। हम देश में सबसे सुरक्षित है क्योंकि यह सबसे सुरक्षित बायो बबल है।' उन्होंने कहा, 'मैं खिलाड़ियों से नाश्ते के समय पूछता रहता हूं कि बाहर क्या चल रहा है और उनके परिवार सुरक्षित हैं या नहीं। यह काफी अहम है। इस तरह के हालात में आईपीएल और क्रिकेट के जरिए लोगों को खुश रखा जा सकता है।'

पोंटिंग ने कहा, 'दिल्ली कैपिटल्स हमारे लिए एक बड़े परिवार की तरह है। खिलाड़ियों के लिए परिवार से दूर रहना कठिन है और मैं खुद को उस हालात में रखकर सोच भी नहीं सकता।' दिल्ली के रविचंद्रन अश्विन ने कोरोना से जूझते परिवार की मदद के लिये लीग बीच में छोड़ने का फैसला लिया है। पोंटिंग ने अश्विन का नाम लिए बिना कहा, 'खिलाड़ी चेन्नई में हैं लेकिन अपने परिवार से नहीं मिल सकते। यह काफी कठिन है। हम उम्मीद करते हैं कि बाहर सब सुरक्षित रहे।'

Namita Shukla

लेखक के बारे में

Namita Shukla
नमिता शुक्ला लाइव हिन्दुस्तान में खेल संपादक के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें हिंदी पत्रकारिता में करीब 15 साल का अनुभव है। 2008 में नवभारत टाइम्स अखबार में बतौर ट्रेनी जर्नलिस्ट बनकर खेल पत्रकारिता का पहला अनुभव हासिल किया। 2009 में स्पोर्ट्स रिपोर्टर के तौर पर फोकस टीवी से जुड़ीं और फिर 2010 में डिजिटल जर्नलिज्म में पारी का आगाज किया। दैनिक जागरण में करीब पौने दो साल काम करने के बाद आजतक में अपनी पारी 2012 में शुरू की। आजतक में तीन साल आठ महीने काम करने के दौरान शिफ्ट इंजार्ज भी बनीं और आजतक के स्पोर्ट्स पेज को भी लॉन्च किया। 2015 में नमिता ने लाइव हिन्दुस्तान के साथ अपनी पारी शुरू की। करीब 15 साल के करियर में नमिता ने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए हैं। इन्होंने वीरेंद्र सहवाग, विश्वनाथन आनंद, गौतम गंभीर, सुशील कुमार, मनिका बत्रा जैसे एथलीट्स का इंटरव्यू किया है। इन्होंने गूगल और मेटा की तरफ से फैक्ट चेकिंग के सर्टिफिकेट भी हासिल किए हैं। इन्होंने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |