फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट19 सितंबर से खेले जाएंगे IPL 2021 के बचे हुए मैच, जानें किस तारीख को होगा फाइनल

19 सितंबर से खेले जाएंगे IPL 2021 के बचे हुए मैच, जानें किस तारीख को होगा फाइनल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के बचे हुए मैचों की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी...

19 सितंबर से खेले जाएंगे IPL 2021 के बचे हुए मैच, जानें किस तारीख को होगा फाइनल
एएनआई,नई दिल्लीMon, 07 Jun 2021 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के बचे हुए मैचों की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।  गौरतलब है कि बीसीसीआई ने एसजीएम में आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैचों को यूएई में करवाने के फैसले पर मुहर लगा दी थी। कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने 4 मई को टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल समय के लिए स्थगित कर दिया था। 

 

'एएनआई' के साथ बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, 'ईसीबी (अमीरात क्रिकेट बोर्ड) के साथ बातचीत अच्छी रही और उन्होंने मौखिक तौर पर बीसीसीआई एसजीएम से पहले ही टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए हामी भर दी थी। सीजन के दोबारा से चालू होने के बाद पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा वहीं 15 अक्टूबर को फाइनल होगा।' विदेशी प्लेयर्स की उपलब्धता पर बात करते हुए अधिकारी ने कहा, 'बातचीत शुरू हो चुकी है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे।'

ओली रॉबिन्सन के इंटरनेशनल क्रिकेट से सस्पेंशन पर जानिए आर अश्विन ने क्या कुछ कहा

इससे पहले, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में साफ किया था कि विदेशी प्लेयर्स की गैरमौजूदगी से टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा था, 'हमने विदेशी खिलाड़ियों के मुद्दे पर भी बातचीत की थी। हमारा मेन फोकस आईपीएल के इस सीजन को पूरा करने पर है। इसको बीच में नहीं छोड़ा जा सकता है। तो जो भी विदेशी प्लेयर्स उपलब्ध होंगे ठीक हैं। जो बचे मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे उनकी वजह से हम टूर्नामेंट को होस्ट करना बंद नहीं करेंगे। भारतीय खिलाड़ी मौजूद रहेंगे, विदेशी खिलाड़ी होंगे, लेकिन कुछ विदेशी प्लेयर्स नहीं होंगे। जैसे कि मैंने कहा हमको टूर्नामेंट को पूरा करना है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें