फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021 RCB vs SRH: भुवनेश्वर कुमार ने बताया, एबी डिविलियर्स को आखिरी ओवर में गेंदबाजी करते समय कैसी थी हालत

IPL 2021 RCB vs SRH: भुवनेश्वर कुमार ने बताया, एबी डिविलियर्स को आखिरी ओवर में गेंदबाजी करते समय कैसी थी हालत

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रोमाचंक मुकाबला हुआ। आखिरी ओवर तक खीचें इस मुकाबले में हैदराबाद ने बैंगलोर को 4 रन से हरा दिया।...

IPL 2021 RCB vs SRH: भुवनेश्वर कुमार ने बताया, एबी डिविलियर्स को आखिरी ओवर में गेंदबाजी करते समय कैसी थी हालत
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 07 Oct 2021 12:23 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रोमाचंक मुकाबला हुआ। आखिरी ओवर तक खीचें इस मुकाबले में हैदराबाद ने बैंगलोर को 4 रन से हरा दिया। भुवनेश्वर कुमार ने एसआरएच की तरफ से आखिरी ओवर डाला। आरसीबी को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 13 रन चाहिए। आरसीबी को जब 3 गेंदों में 12 रन चाहिए तो उन्होंने सिंगल लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने सिक्स जड़ा। भुवी ने अंतिम दो बॉलों में एक रन दिया और टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद उन्होंने कहा कि वो झूठ बोलेंगे अगर वो कहेंगे कि एबी डिविलियर्स को गेंदबाजी करते समय वो नर्वस नहीं थे। 

मैच के बाद भुवनेश्वर ने कहा,' अगर मैं कहूं कि मैं नर्वस नहीं था तो मैं झूठ बोलूंगा।  उन्हें फुल लेंथ पर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था, और कुछ नहीं। ये ही मेरा प्लान था। लेकिन जब मुझे सिक्स पड़ा तो मैं वाइड यॉर्कर के साथ गया। हम सोच रहे थे कि 10-15 रन कम हैं। लेकिन जिस तरह से सबने गेंदबाजी की वो जबरदस्त थी।' एबी डिविलियर्स ने 13 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाए  लेकिन वो टीम को जीता नहीं सके। 

IPL 2021 RCB vs SRH: लास्ट बॉल पर छक्का लगाकर RCB को जिताने से चूके एबी डिविलियर्स, लेकिन फिर भी बना दिया छक्कों का स्पेशल रिकॉर्ड

मैच की बात करें तो बैंगलोर को मैच जीतने के लिए 142 रनों की जरूरत थी। लेकिन वो निर्धारित ओवरों में 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। बैंगलोर की तरफ से देवदत्त पडीक्कल ने 41 और ग्लेन मैक्सवेल ने  40 रन बनाए। इससे पहले एसआरएच ने 20 ओवर में सात विकेट पर 141 रन बनाए। इस हार के साथ ही आरसीबी को तगड़ा झटका लगा हैय़ आईपीएल 14 में प्वॉइंट टेबल में टॉप 2 पर रहने की उसकी संभावना लगभग खत्म हो गई है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें