फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021 RCB vs KKR: मैच के बाद आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने केकेआर के युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर की ऐसे ली क्लास, खूब वायरल हो रहा है वीडियो

IPL 2021 RCB vs KKR: मैच के बाद आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने केकेआर के युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर की ऐसे ली क्लास, खूब वायरल हो रहा है वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) युवा खिलाड़ियों के लिए कितना शानदार प्लैटफॉर्म है, इसका नजारा लगभग हर मैच के बाद ही देखने को मिलता है। युवा क्रिकेटरों को क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों से सीखने का शानदार...

IPL 2021 RCB vs KKR: मैच के बाद आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने केकेआर के युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर की ऐसे ली क्लास, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 21 Sep 2021 09:32 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) युवा खिलाड़ियों के लिए कितना शानदार प्लैटफॉर्म है, इसका नजारा लगभग हर मैच के बाद ही देखने को मिलता है। युवा क्रिकेटरों को क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों से सीखने का शानदार मौका मिलता है। आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 9 विकेट से हराया। केकेआर की ओर से डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर 41 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। मैच के बाद उनको विराट से बल्लेबाजी के कुछ खास टिप्स मिले।

केकेआर के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें विराट और वेंकटेश बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'ड्रीम डेब्यू + बेस्ट से सीखना, वेंकटेश अय्यर के लिए यह रात यादगार रही।' वेंकटेश अय्यर को विराट ने बताया कि शॉट खेलने के लिए बेस्ट पोजिशन क्या होती है। विराट ने उन्हें सलाह दी कि फ्रंट फुट पर खेलने से उनके पास हमेशा ऑप्शन्स रहते हैं।

यह विराट का 200वां आईपीएल मैच था, लेकिन टीम इसको यादगार नहीं बना सकी। विराट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। आरसीबी की पूरी टीम 92 रनों पर 20 ओवर से पहले ही सिमट गई। विराट 5 और एबी डिविलियर्स तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने केकेआर की ओर से तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में केकेआर ने 10 ओवर में महज एक विकेट गंवाकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें