फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटRCB vs KKR: 19वें ओवर में महज एक रन देने वाले मोहम्मद सिराज के लिए जानिए क्या बोले कप्तान विराट कोहली

RCB vs KKR: 19वें ओवर में महज एक रन देने वाले मोहम्मद सिराज के लिए जानिए क्या बोले कप्तान विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में अभी तक कुल 11 मैच खेले जा चुके हैं। इन 11 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अभी तक किसी मैच में हार का स्वाद नहीं चखा है। विराट...

RCB vs KKR: 19वें ओवर में महज एक रन देने वाले मोहम्मद सिराज के लिए जानिए क्या बोले कप्तान विराट कोहली
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 19 Apr 2021 08:34 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में अभी तक कुल 11 मैच खेले जा चुके हैं। इन 11 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अभी तक किसी मैच में हार का स्वाद नहीं चखा है। विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम ने अभी तक मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अपने मैच जीते हैं। इस सीजन में आरसीबी ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। रविवार (18 अप्रैल) को केकेआर के खिलाफ मैच में आरसीबी ने 38 रनों से जीत दर्ज की। आंद्रे रसेल क्रीज पर थे और 17वें, 18वें ओवर में क्रम से 20 और 15 रन आ चुके थे। 19वां ओवर करने के लिए विराट ने गेंद सिराज को थमाई और स्ट्राइक पर थे रसेल।

IPL Point Table: जीत के साथ टॉप-2 में पहुंचे RCB और DC

केकेआर की जीत तो उस समय भी काफी मुश्किल नजर आ रही थी, लेकिन रसेल क्रीज पर थे, तो आरसीबी फैन्स भी काफी टेंशन में थे। सिराज ने 19वें ओवर में महज एक रन दिया। उन्होंने पहली पांच गेंदों पर रसेल को एक भी रन बनाने का मौका नहीं दिया। मैच के बाद विराट ने सिराज के उस ओवर का जिक्र किया और कहा, 'खासकर सिराज को रसेल को किया ओवर (19वां ओवर जिसमें सिर्फ एक रन बना)। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से वह अलग गेंदबाज बन गया है और आज उसने मैच खत्म किया।'

राहुल-मयंक पर भारी पड़ी धवन की पारी, DC ने PBKS को 6 विकेट से हराया

केकेआर को आखिरी के दो ओवरों में जीत के लिए 44 रन बनाने थे, रसेल क्रीज पर थे, तो यह नामुमकिन सा तो नहीं लग रहा था। सिराज ने 19वें ओवर में एक ही रन दिया और इस तरह से केकेआर को आखिरी ओवर में 43 रनों का असंभव सा टारगेट मिल गया। सिराज की सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ हुई है। उन्होंने जिस तरह से रसेल को सटीक यॉर्कर गेंद डाली, उसने हर किसी का दिल जीत लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें