फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021: RCB की कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद विराट कोहली के लिए KKR के खिलाफ पहला ही मैच होगा खास, जानें कैसे

IPL 2021: RCB की कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद विराट कोहली के लिए KKR के खिलाफ पहला ही मैच होगा खास, जानें कैसे

रविवार 19 सितम्बर का दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के समर्थकों के लिए निराशाजनक साबित हुआ, क्योंकि इस दिन उनके कैप्टन विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। इससे...

IPL 2021: RCB की कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद विराट कोहली के लिए KKR के खिलाफ पहला ही मैच होगा खास, जानें कैसे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 20 Sep 2021 09:30 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

रविवार 19 सितम्बर का दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के समर्थकों के लिए निराशाजनक साबित हुआ, क्योंकि इस दिन उनके कैप्टन विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। इससे पहले विराट ने इस सप्ताह के शुरू में घोषणा की थी कि यूएई और ओमान में अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वे भारत की टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। विराट की टीम को आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरना है। यह मैच विराट के लिए काफी खास साबित होने वाला है, क्योंकि यह उनका 200वां आईपीएल मैच होगा। 

IPL 2021: ऋतुराज गायकवाड़ ने अकेले दम पर किया जसप्रीत बुमराह को 'गुमराह', जमकर की मुंबई इंडियंस के नंबर वन बॉलर की पिटाई

विराट से पहले कई भारतीय खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों की तरफ से 200 या इससे ज्यादा मैच खेल चुके हैं। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना का नाम शामिल है। इस तरह विराट आईपीएल इतिहास में 200 मैच खेलने वाले मात्र 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट के बाद जो खिलाड़ी 200 आईपीएल मैच खेलने के नजदीक हैं, उसमें रविंद्र जडेजा, रोबिन उथप्पा और शिखर धवन का नाम शामिल है।

IPL 2021: CSK कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जानिए किन दो खिलाड़ियों को दिया जीत का क्रेडिट

गौरतलब है कि विराट को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से 2013 में कप्तान बनाया था, जब उन्होंने डेनियल वेटोरी को रिप्लेस किया था। विराट ने अपनी कप्तानी में 132 मैचों में 62 मैच जीते हैं और 66 हारे हैं जबकि चार में कोई नतीजा नहीं निकला। उनकी कप्तानी में टीम का बेस्ट प्रदर्शन 2016 में आया, जब टीम फाइनल में पहुंची, लेकिन खिताब से चूक गई। तब उन्हें अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें