फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021: राजस्थान पर शानदार जीत के बावजूद प्वॉइंट टेबल में बैंगलोर ऊपर नहीं पहुंची, जानें क्यों

IPL 2021: राजस्थान पर शानदार जीत के बावजूद प्वॉइंट टेबल में बैंगलोर ऊपर नहीं पहुंची, जानें क्यों

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने...

IPL 2021: राजस्थान पर शानदार जीत के बावजूद प्वॉइंट टेबल में बैंगलोर ऊपर नहीं पहुंची, जानें क्यों
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Thu, 30 Sep 2021 12:15 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने नौ विकेट पर 149 रन का स्कोर बनाया, जिसे बैंगलोर ने 17 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। बैंगलोर की 11 मैचों में यह सातवीं और लगातार दूसरी जीत है। टीम के खाते में अब 14 अंक हो गए हैं। हालांकि शानदार जीत के बादवजूद बैंगलोर को प्वॉइंट टेबल में अंकों के फायदे के अलावा और कोई फायदा नहीं हुआ है। आईपीएल के 43वें मैच के बाद आइए जानते हैं कि प्वाइंट टेबल का क्या हाल है। 

तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पहले की तरह ही अभी भी 10 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक लेकर टॉप पर विराजमान है। दिल्ली कैपिटल्स के बीच 16 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के आधार पर चेन्नई चोटी पर है। दिल्ली पिछला मैच हारने के बावजूद दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं, राजस्थान को सात विकेट से हराने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी भी तीसरे नंबर पर ही है। टीम के खाते में हालांकि दो अंक जरूर जुड़ गए है, लेकिन उसके नंबरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टीम को अभी तीन मैच और खेलने हैं।

यहां देखें आईपीएल 2021 का लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल

टीम मैच खेल जीते हारे टाई नो रिजल्ट नेट रनरेट प्वॉइंट्स
चेन्नई सुपरकिंग्स  10 8 2 0 0 +1.069 16
दिल्ली कैपिटल्स  11 8 3 0 0 +0.562 16
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 11 7 4 0 0 -0.200 14
कोलकाता नाइट राइडर्स 11 5 6 0 0 +0.363 10
मुंबई इंडियंस 11 5 6 0 0 -0.453 10
पंजाब किंग्स 11 4 7 0 0 -0.288 8
राजस्थान रॉयल्स 11 4 7 0 0 -0.468 8
सनराइजर्स हैदराबाद 10 2 8 0 0 -0.501 4

दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन विकेट से हराया और इस हार के बाद टीम का पहले पायदान पर पहुंचने का सपना फिलहाल पूरा नहीं हो सका। दूसरे फेज में पहली जीत दर्ज करने वाली रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर आ गई है। मुंबई इंडियंस और केकेआर दोनों के खाते में 10-10 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के आधार पर केकेआर फिलहाल टॉप-4 में है, जबकि मुंबई इंडियंस पांचवें पायदान पर। बैंगलोर के हारने के बाद राजस्थान आठ अंकों के साथ तालिका में सातवें नंबर पर है। राजस्थान को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है। उनके अलावा पंजाब किंग्स छठे और सनराइजर्स हैदराबाद आठवें नंबर पर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें