फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021 PBKS vs KKR: भारत में बढ़ा कोविड-19 का कहर, जानिए क्या बोले केकेआर के कप्तान मोर्गन

IPL 2021 PBKS vs KKR: भारत में बढ़ा कोविड-19 का कहर, जानिए क्या बोले केकेआर के कप्तान मोर्गन

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स पर पांच विकेट से जीत का क्रेडिट गेंदबाजों को देते हुए सोमवार को यहां कहा कि उनकी टीम अब पीछे...

IPL 2021 PBKS vs KKR: भारत में बढ़ा कोविड-19 का कहर, जानिए क्या बोले केकेआर के कप्तान मोर्गन
एजेंसी,अहमदाबादTue, 27 Apr 2021 08:56 AM
ऐप पर पढ़ें

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स पर पांच विकेट से जीत का क्रेडिट गेंदबाजों को देते हुए सोमवार को यहां कहा कि उनकी टीम अब पीछे मुड़कर नहीं देखेगी। वहीं उन्होंने भारत में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 महामारी के कहर को लेकर भी अपनी बात रखी।

पंजाब किंग्स की टीम नयी पिच से तालमेल नहीं बिठा पाई और नौ विकेट पर 123 रन ही बना सकी। केकेआर ने मैन ऑफ द मैच मोर्गन के नॉटआउट 47 और राहुल त्रिपाठी के 41 रन की मदद से 20 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। केकेआर की यह छह मैचों में दूसरी जीत है।  मोर्गन ने मैच के बाद कहा, 'यह जीत आसानी से नहीं मिली। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और नियंत्रित गेंदबाजी करके पंजाब को कम स्कोर पर रोका। हम कड़ी मेहनत जारी रखेंगे और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे।'

युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी से लगातार चार ओवर कराने के बारे में मोर्गन ने कहा, 'मावी के आंकड़े गेल के सामने अच्छे थे, इसलिए मैनें उनसे चार ओवर करवाए। मैं वैसे कभी किसी गेंदबाज से लगातार तीन ओवर भी नहीं करवाता हूं।'  मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम भारत में कोविड-19 की स्थिति से अवगत है और इस महामारी से निपटने में अपना योगदान देना चाहती है। उन्होंने कहा, 'बाहर जो कुछ हो रहा है, उसमें हम अपना योगदान देने की कोशिश कर रहे हैं। केकेआर की ओर से मैं सबके लिए कामना करता हूं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें