फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021: पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने मनीष पांडे को दी ब्रेक लेने की सलाह, बोले- केदार जाधव को प्लेइंग इलेवन में मिले जगह

IPL 2021: पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने मनीष पांडे को दी ब्रेक लेने की सलाह, बोले- केदार जाधव को प्लेइंग इलेवन में मिले जगह

आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से मात दी। मनीष पांडे मुंबई के खिलाफ खास नहीं कर पाए और जल्दी आउट हो गए। वो सिर्फ 2 बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत के पूर्व...

IPL 2021: पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने मनीष पांडे को दी ब्रेक लेने की सलाह, बोले- केदार जाधव को प्लेइंग इलेवन में मिले जगह
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 18 Apr 2021 04:36 PM
ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से मात दी। मनीष पांडे मुंबई के खिलाफ खास नहीं कर पाए और जल्दी आउट हो गए। वो सिर्फ 2 बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत के पूर्व गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने मनीष पांडे को निशाने पर लेते हुए उन्हें  कुछ दिन के लिए ब्रेक लेने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मनीष पांडे की जगह हैदराबाद को टीम में केदार जाधव को शामिल करना चाहिए। 

 प्रज्ञान ओझा ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद को केदार जाधव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए क्योंकि वह मिडिल ऑर्डर के अच्छे बल्लेबाज हैं। हैदराबाद के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज मुंबई के खिलाफ कल खेले गए मैच में बुरी तरह से फ्लॉप हो गए थे। डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की शानदार शुरुआत के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 137 रन पर आउट हो गई।  स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए प्रज्ञान ओझा ने कहा कि नंबर तीन पोजिशन बहुत महत्वपूर्ण होती है और फिलहाल इस नंबर पर मनीष पांडे सफल नहीं हो पा रहे हैं।

श्रीकांत ने राशिद खान को बताया आईपीएल का सबसे 'मूल्यवान' खिलाड़ी

उन्होंने आगे कहा कि कई बार यह महत्वपूर्ण है कि आप पीछे हटें। एक दो गेम में ब्रेक लें और फिर अपने गेम के बारे में सोचें। जब आप लगातार खेल रहे हैं और आप अच्छा नहीं कर रहे हैं, तो आप नहीं जान सकते कि क्या हो रहा है और क्या नहीं है। आपको एक ब्रेक लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि केदार जाधव को प्लेइंग इलेवन में खिलाना चाहिए, क्योंकि वो टीम को बल्लेबाजी में कुछ स्थिरता दे सकते हैं। 

उन्होंने केदार जाधव को लेकर आगे कहा कि आपको केदार जाधव जैसा कोई चाहिए। यदि आप मिडिल ऑर्डर को को देखते हैं, तो यह डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो द्वारा की गई कड़ी मेहनत को आगे नहीं बढ़ाता है।  वो केदार जाधव की तरफ जा सकते हैं  क्योंकि मुझे लगता है कि उनके पास चेन्नई में कुछ और मैच हैं। वह स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं और बल्लेबाजी में कुछ स्थिरता दे सकते हैं।। हैदराबाद की ये इस सीजन में लगातार तीसरी हार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें