फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021 CSK vs RCB: आरसीबी को हराकर टॉप में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स, जानें लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल का हाल

IPL 2021 CSK vs RCB: आरसीबी को हराकर टॉप में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स, जानें लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल का हाल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 35वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट टेबल में फिर से टॉप पर पहुंच गई है। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में सीएसके...

IPL 2021 CSK vs RCB: आरसीबी को हराकर टॉप में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स, जानें लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल का हाल
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 25 Sep 2021 07:58 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 35वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट टेबल में फिर से टॉप पर पहुंच गई है। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट से मात दी। इस हार के बावजूद आरसीबी तीसरे नंबर पर बनी हुई है। लेकिन आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में 2 मैच लगातार हारने से उसके नेट रन रेट पर असर पड़ा है। आरसीबी को पहले मुकाबले में केकेआर ने हराया था। वहीं सीएसके की बात करें आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में भी उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है। केकेआर इस समय प्वॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर हैं।

यहां देखें आईपीएल 2021 का लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल

टीम मैच खेल जीते हारे टाई नो रिजल्ट रनरेट प्वॉइंट्स
चेन्नई सुपरकिंग्स 9 7 2 0 0 +1.185 14
दिल्ली कैपिटल्स 9 7 2 0 0 +0.613 14
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 9 5 4 0 0 -0.720 10
कोलकाता नाइट राइडर्स 9 4 5 0 0 +0.363 10
राजस्थान रॉयल्स 8 4 4 0 0 -0.154 8
मुंबई इंडियंस 9 4 5 0 0 -0.310 8
पंजाब किंग्स 9 3 6 0 0 -0.345 6
सनराइजर्स हैदराबाद 8 1 7 0 0 -0.689 2

राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर बनी हुई है। पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस  प्वॉइंट टेबल में छठे पायदान है। पंजाब किंग्स सातवें और सनराइजर्स हैदराबाद आठवें पायदान पर है। शुक्रवार को खेले गए मैच की बात करें चेन्नई ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। विराट कोहली और  देवदत्त पडिक्कल ने आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी हुई। विराट ने 41 गेंदों में 53 रन बनाए। पडिक्कल ने आरसीबी की तरफ से सबसे अधिक 70 रन बनाए। उनके अलावा डिविलियर्स ने 11, मैक्सवेल ने 11 रन बनाए। आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन और शार्दुल ठाकुर ने दो बड़े विकेट चटकाए। 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने की भविष्यवाणी, श्रेयस अय्यर भविष्य में बन सकते हैं भारतीय टीम के कप्तान

157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 71 रनों की पार्टनरशिप हुई। चेन्नई ने 157 रनों के लक्ष्य को 18.1 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। सीएसके की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ की 38 और अंबाती रायडू की 32 रनों की पारी खेली। फाफ डुप्लेसी ने 31 रन बनाए। सुरेश  रैना 17 और कैप्टन एमएसस धोनी 11 रन बनाकर नॉटआउट रहे। आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने दो विकेट लिए।  ड्वेन ब्रावो को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें