फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021, KKR vs CSK: पैट कमिंस ने सैम करन के एक ओवर में ठोके 30 रन, देखें वीडियो

IPL 2021, KKR vs CSK: पैट कमिंस ने सैम करन के एक ओवर में ठोके 30 रन, देखें वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 15वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 18 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी ने सीएसके ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 220 रन बनाए। 221 रनों के...

IPL 2021, KKR vs CSK: पैट कमिंस ने सैम करन के एक ओवर में ठोके 30 रन, देखें वीडियो
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 22 Apr 2021 06:45 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 15वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 18 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी ने सीएसके ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 220 रन बनाए। 221 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की पूरी टीम 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। केकेआर की तरफ से पैट कमिंस ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 34 गेंदो में नॉटआउट 66 रन बनाए। हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। 

पैट कमिंस ने सैम करन के एक ओवर में 30 रन ठोके। उन्होंने करने के इस ओवर में 4 छक्के और एक चौका जड़ा। आईपीएल 2021 में किसी भी खिलाड़ी का सबसे महंगा ओवर है। चेन्नई की तरफ से 16वां ओवर करने आए सैम की पहली गेंद पर 2 रन बने थे।  इसके बाद कमिंस ने सैम करन की गेंद पर लगातार तीन छक्के मरे। कमिंस ने करन की पांचवी गेंद पर चौका लगाया और फिर आखिरी गेंद पर एक और सिक्स जड़ा। कमिंस ने 23 गेंदों पर अपनी फिफ्टी की। अपनी 66 रन की  नॉटआउट पारी में कमिंस ने 4 चौके और 6 छक्के जड़े। इस वजह से सैम करन इस मैच में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवर में 58 रन दिए और रसेल का महत्वपूर्ण विकेट लिया।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

बुधवार को मुंबई में खेले गए मैच में कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई ने ओपनर फाफ डु प्लेसिस के नॉटआउट 95 रन की बदौलत 3 विकेट पर 220 रन का स्कोर खड़ा किया। 221 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता के 31 रन पर 5 विकेट गिर गए थे। इसके बाद रसेल ने 54 रन की तूफानी पारी खेल टीम के वापसी कराई। केकेआर को आखिरी पांच विकेट ओवरों में 75 रन चाहिए थे। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कमिंस ने इसके बाद अपनी ताबड़तोड़ पारी से मैच को रोमांचक बना दिया।

धोनी ने बताया, इस वजह से चेन्नई को केकेआर के खिलाफ मिली जीत

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें