फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021: इंग्लैंड के खिलाड़ियों के सपोर्ट में आए केविन पीटरसन, ईसीबी पर साधा निशाना

IPL 2021: इंग्लैंड के खिलाड़ियों के सपोर्ट में आए केविन पीटरसन, ईसीबी पर साधा निशाना

इंग्लैंड के सीनियर खिलाड़ी न्यूजीलैंड के साथ पहले टेस्ट मैच को छोड़कर आईपीएल में खेलने को लेकर आलोचना का सामना कर रहे है। इन खिलाड़ियो को इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का साथ मिला है। जोस...

IPL 2021: इंग्लैंड के खिलाड़ियों के सपोर्ट में आए केविन पीटरसन,  ईसीबी पर साधा निशाना
Hemraj Chauhanलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 10 Mar 2021 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के सीनियर खिलाड़ी न्यूजीलैंड के साथ पहले टेस्ट मैच को छोड़कर आईपीएल में खेलने को लेकर आलोचना का सामना कर रहे है। इन खिलाड़ियो को इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का साथ मिला है। जोस बटलर और सैम कुरेन पर टेस्ट मैचों को छोड़कर आईपीएल को तवज्जो देने पर सवाल उठ रहे हैं। पीटरसन इन दिनों भारत में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंग्लैंड लीजेंड्स की तरफ से खेलने के रुके है। उन्होंने सबसे निवेदन किया कि आईपीएल में खेलने के फैसले को लेकर वो इंग्लैंड के खिलाड़ियों को छोड़ दें और इसके बजाय ईसीबी के अधिकारियों से सवाल पूछें।

उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मीडिया रोज खिलाड़ियों से आईपीएल और इंग्लैंड की तरफ से शुरुआती टेस्ट मैच खेलने को लेकर सवाल कर रही है। पहले युवा सैम कुरेन और अब बटलर। सवाल हैरिसन, जाइल्स और स्मिथ पर होना चाहिए। वो इंडिया के खिलाफ हारते हुए नहीं दिखे। खिलाड़ियों को इन सबसे बाहर छोड़ दो। ब्रिटिश मीडिया वे बटलर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो जून से शुरू होने वाली टेस्ट सिरीज छोड़ने को लेकर निशाने पर लिया क्योंकि अगर उनकी फ्रेंचाइजी मई के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाले प्ले-ऑफ़ में पहुंचती है तो वो टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। इसके बाद पीटरसन ने खिलाड़ियों के सपोर्ट में टिप्पणी की।

इंग्लैंड के खिलाड़ियों के आईपीएल खेलने पर भड़के ज्योफ्री बॉयकॉट

गौरतलब है कि आईपीएल 30 मई को समाप्त हो रहा है, जबकि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 2 जून से खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 10 से 14 जून के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, मोइन अली, इयोन मोर्गन समेत 13 खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे। यदि इन खिलाड़ियों की टीमें प्लेऑफ में पहुंचती हैं तो ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।  परंपरागत तौर पर इंग्लैंड के खिलाड़ी मई के पहले या दूसरे सप्ताह में घरेलू सीरीज में हिस्सा लेने के लिए आईपीएल बीच में छोड़ देते थे। इस बार बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को पूरे सीजन में खेलने की अनुमति दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें