फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021: कोविड-19 से उबरने के बाद RCB के बायो बबल में शामिल हुए देवदत्त पडीक्कल

IPL 2021: कोविड-19 से उबरने के बाद RCB के बायो बबल में शामिल हुए देवदत्त पडीक्कल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए एक अच्छी खबर है। टीम के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल कोविड-19 से उबरने के बाद टीम के बायो बबल में शामिल हो गए...

IPL 2021: कोविड-19 से उबरने के बाद RCB के बायो बबल में शामिल हुए देवदत्त पडीक्कल
पीटीआई,चेन्नईWed, 07 Apr 2021 12:44 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए एक अच्छी खबर है। टीम के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल कोविड-19 से उबरने के बाद टीम के बायो बबल में शामिल हो गए हैं। आरसीबी के डैनियल सैम्स आज ही कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं, ऐसे में देवदत्त के टीम से वापस जुड़ना फ्रेंचाइजी टीम के लिए अच्छी खबर है। आरसीबी को अपना पहला मैच 9 अप्रैल को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है।

गंभीर ने बताया क्यों फेल होने के बावजूद करोड़ों में बिकते हैं मैक्सवेल

आरसीबी ने अपने आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा, 'हमें इस बात का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि आरसीबी के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल 7 अप्रैल 2021 को टीम से जुड़ गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रोटोकॉल के मुताबिक कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट्स आने के बाद वह टीम से जुड़े हैं। आरसीबी की मेडिकल टीम देवदत्त से लगातार संपर्क में थी।' 

पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन पर क्या बोले कपिल देव

20 साल के देवदत्त 22 मार्च को कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे और इसके बाद से अपने घर में ही आइसोलेशन में थे। पडीक्कल ने पिछले सीजन में आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा 473 रन बनाए थे। आईपीएल में अपने डेब्यू सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले पडीक्कल महज दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें