फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021: नटराजन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद माइकल वॉन ने BCCI पर कसा तंज, देखते हैं अब क्या मैनचेस्टर टेस्ट की तरह IPL भी कैंसल होगा

IPL 2021: नटराजन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद माइकल वॉन ने BCCI पर कसा तंज, देखते हैं अब क्या मैनचेस्टर टेस्ट की तरह IPL भी कैंसल होगा

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साफ कर दिया है कि आज शाम को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के...

IPL 2021: नटराजन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद माइकल वॉन ने BCCI पर कसा तंज, देखते हैं अब क्या मैनचेस्टर टेस्ट की तरह IPL भी कैंसल होगा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 22 Sep 2021 04:41 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साफ कर दिया है कि आज शाम को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच पर इसका असर नहीं पड़ेगा। टी नटराजन के जैसे ही कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने ट्विटर के जरिए बीसीसीआई पर निशाना भी साध डाला है। वॉन ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया कि देखते हैं क्या अब आईपीएल भी लास्ट टेस्ट जैसे कैंसल होगा या नहीं।

आईपीएल से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर थी, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी। पांचवां टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जाना था, लेकिन उससे पहले टीम के जूनियर फीजियो कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए और इसका हवाला देते हुए पांचवें टेस्ट को कैंसल कर दिया गया था। वॉन ने तब भी बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह सबकुछ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को देखते हुए किया गया है। वॉन ने नटराजन के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव होने के बाद ट्विटर पर लिखा, 'देखते हैं क्या आईपीएल कैंसल होता है, जैसे आखिरी टेस्ट होग गया था! मैं इसकी गारंटी देता हूं कि ऐसा नहीं होगा।'

 

घुटने की सर्जरी से वापसी कर रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन के साथ उनके छह क्लोज कॉन्टैक्ट्स को भी आइसोलेशन में भेज दिया गया है, जिसमें ऑलराउंडर विजय शंकर भी शामिल हैं। बीसीसीआई के मुताबिक, 'सनराइजर्स हैदराबाद का खिलाड़ी टी नटराजन आरटी-पीसीआर टेस्ट में कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं। खिलाड़ी ने खुद को बाकी की टीम से अलग कर लिया है और उन्हें अभी कोई लक्षण नहीं हैं। बाकी की टीम का स्थानीय समयानुसार आज सुबह पांच बजे आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया जिसमें करीबी संपर्क भी शामिल हैं। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें