फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटDC vs RR: कप्तान सैमसन की शानदार पारी बेकार, राजस्थान को 33 रनों से हराकर दिल्ली फिर से टॉप पर पहुंची

DC vs RR: कप्तान सैमसन की शानदार पारी बेकार, राजस्थान को 33 रनों से हराकर दिल्ली फिर से टॉप पर पहुंची

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 36वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 33 रन से हरा दिया। अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के...

DC vs RR: कप्तान सैमसन की शानदार पारी बेकार, राजस्थान को 33 रनों से हराकर दिल्ली फिर से टॉप पर पहुंची
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 25 Sep 2021 09:19 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 36वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 33 रन से हरा दिया। अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन ही बना सकी और दिल्ली ने 33 रन से इस मैच को जीत लिया। राजस्थान की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 53 गेंदों पर 8 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 70 रनों की पारी खेली। दिल्ली के लिए एनरिक नॉर्टजे ने दो विकेट लिए। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन, कैबिसो रबाडा, अक्षर पटेल और आवेश खान को एक-एक सलफता मिली। इस जीत के बाद दिल्ली फिर से तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। दिल्ली के 10 मैचों से अब 16 अंक हो गए हैं और वह प्लेआफ में पहुंचने के काफी करीब पहुंच गई है। 

LIVE UPDATES: 

07.25 PM: आईपीएल 2021 के 36वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 33 रन से हरा दिया। अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 21 रन ही बना सकी। राजस्थान की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 53 नाबाद 70 रन बनाए। दिल्ली के लिए एनरिक नॉर्टजे ने दो विकेट लिए। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन, कैबिसो रबाडा, अक्षर पटेल और आवेश खान को एक-एक सलफता मिली। इस जीत के बाद दिल्ली फिर से तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।

CLICK HERE FOR LIVE MATCH SCORECARD

CLICK HERE FOR LIVE HINDI COMMENTARY 

 

07.15 PM: दिल्ली कैपिटल्स ने अपने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 33 रन से हरा दिया है। दिल्ली ने पहले बल्लेाबाजी करते हुए छह विकेट पर 154 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद उसने राजस्थान को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 121 रन पर रोक दिया।  

 

07.10 PM: 19 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर छह विकेट पर 110 रन है। संजू सैमसन 60 रन पर और तबजेर शम्सी 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। राजस्थान को अभी मैच जीतने के लिए अंतिम ओवर में 45 रन और बनाने हैं।

 

07.00 PM: 18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर छह विकेट पर 101 रन है। संजू सैमसन 53 रन पर और तबजेर शम्सी 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। राजस्थान को अभी मैच जीतने के लिए अंतिम 2 ओवर में 54 रन और बनाने हैं।


07.00 PM: एनरिक नॉर्टजे ने राहुल तेवतिया को आउट करके दिल्ली को छठी सफलता दिलाई है। तेवतिया ने 15 गेंदों पर नौ रन बनाए। 

06.57 PM: 17 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर पांच विकेट पर 99 रन है। संजू सैमसन ने 52 रन पर और राहुल तेवतिया 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। राजस्थान को अभी मैच जीतने के लिए अंतिम तीन ओवर में 56 रन और बनाने हैं। 

06.54 PM: कप्तान संजू सैमसन ने 39 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से शानदार फिफ्टी पूरा करके राजस्थान की जीत की उम्मीदों को अभी भी जिंदा रखा है। 

 

06.45 PM: राजस्थान को मैच जीतने के लिए अंतिम 5 ओवर में 73 रन बनाने हैं। 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर पांच विकेट पर 82 रन है। कप्तान संजू सैमसन 41 रन पर और राहुल तेवतिया चार बनाकर खेल रहे हैं। 


06.40 PM: 14 ओवर के बाद राजस्थान ने पांच विकेट पर 68 रन बना लिए हैं। कप्तान संजू सैमसन एक छोर संभाले हुए हैं। लेकिन दूसरे छोर से विकेटों का पतन जारी है। सैमसन के साथ राहुल तेवतिया क्रीज पर मौजूद है। राजस्थान को अभी मैच के लिए अंतिम छह ओवर में 87 रन बनाने हैं। 

 

06.35 PM: अक्षर पटेल ने रियान पराग को आउट करके राजस्थान की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया है। अक्षर पटेल ने रियान को बोल्ड कर दिया। पराग ने सात गेंदों पर केवल दो ही रन बनाए। राजस्थान ने 55 रन तक ही अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। 


06.29 PM: कैगिसो रबाडा ने महिपाल लोमरोर को आउट करके दिल्ली को दिलाई चौथी सफलता। लोमरोर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन वह फाइन लेग पर लपके गए। आवेश ख़ान ने उनका कैच पकड़ा। लोमरोर ने 24 गेंदों पर एक छक्के के 19 रन बनाए। 


06.25 PM: दिल्ली से मिले 155 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम ने पावरप्ले में ही केवल 21 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। हालांकि उसके बाद कप्तान संजू सैमसन और महिपाल लोमरोर ने टीम को संभालने की कोशिश की है। 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर तीन विकेट पर 48 रन है। सैमसन 25 पर और लोमरोर 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। राजस्थान को अभी मैच जीतने के लिए 10 ओवर में 107 रनों की जरूरत है। 

06.06 PM:  8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 3 विकेट पर 34 रन है। पावरप्ले में 21 रन तक ही अपने तीन विकेट खोने के बाद कप्तान संजू सैमसन 12 रन पर और महिपाल लोमरोर 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। 

06.06 PM: दिल्ली से मिले 155 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान के बल्लेबाज इस मुश्किल पिच पर फंसते चले जा रहे हैं। पावरप्ले में राजस्थान की हालत खस्ता है। 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 3 विकेट पर 21 रन है। महिपाल लोमरोर 3 और संजू सैमसन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

06.00 PM: दिल्ली से मिले 155 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान के बल्लेबाज इस मुश्किल पिच पर फंसते चले जा रहे हैं। राजस्थान ने पांचवें ओवर में ही अपना तीसरा विकेट खो दिया है। स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने डेविड मिलर को स्टंप आउट कराके दिल्ली को तीसरी सफलता दिलाई। मिलर ने 10 गेंदो पर 7 रन बनाए। 5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 3 विकेट पर 19 रन है। महिपाल लोमरोर 2 और संजू सैमसन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

 

05.56 PM: 4 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट पर 17 रन है। अपने दोनों ओपनरों को खोने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन 4 रन पर और डेविड मिलर 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। 

05.47 PM: तीन ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट पर 15 रन है। अपने दोनों ओपनरों को खोने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और डेविड मिलर क्रीज पर मौजूद है।


05.47 PM: दिल्ली से मिले 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी खराब रही है और उसने दो ओवर के अंदर ही अपने दोनों ओपनरों का विकेट गंवा दिया है। लियम लिविंगस्टन के आउट होने के बाद यशस्वी जयसवाल भी आउट हो गए हैं। एनरिक नॉर्टजे ने जयसवाल को आउट करके दिल्ली को दूसरी सफलता दिलाई। जयसवाल ने 5 रन बनाए। 

05.42 PM: दिल्ली से मिले 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे पहले ही ओवर में झटका लग गया है। आवेश खान ने लियम लिविंगस्टन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर दिल्ली को पहले ही ओवर में सफलता दिला दी।


05.35 PM: दिल्ली से मिले 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की पारी शुरू हो चुकी है। लियम लिविंगस्टन और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है। 

05.27 PM: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य रखा है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 154 रनों का स्कोर बनाया। दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ ने 10, शिखर धवन ने 8, श्रेयस अय्यर ने 43, कप्तान ऋषभ पंत ने 23, शिमरन हेटमायर ने 28 रन बनाए। उनके अलावा ललित यादव ने नाबाद 14 और रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद छह रन बनाए। वहीं, राजस्थान के लिए मुस्ताफिजुर रह​मान और चेकन सकारिया ने दो-दो जबकि कार्तिक त्यागी और राहुल तेवतिया ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। 

 

 

05.22 PM: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य रखा है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 154 रनों का स्कोर बनाया। दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ ने 10, शिखर धवन ने 8, श्रेयस अय्यर ने 43, कप्तान ऋषभ पंत ने 23, शिमरन हेटमायर ने 28 रन बनाए। 

 

05.18 PM: दिल्ली कैपिटल्स का छठा विकेट गिर चुका है। चेतन सका​रिया ने अक्षर पटेल को आउट करके राजस्थान को छठी सफलता दिलाई। पटेल ने 12 रन बनाए। 

05.09 PM: दिल्ली कैपिटल्स का पांचवां गिर चुका है। मुस्ताफिजुर ने शिमरन हेटमायर को आउट करके राजस्थान को पांचवीं सफलता दिलाई। हेटमायर ने 16 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 28 रनों की पारी खेली। 18 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर पांच विकेट पर 135 रन है। ललित यादव 10 और अक्षर पटेल 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

 

04.50 PM: 15 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने चार विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। हेटमायर 15 और ललित यादव दो रन बनाकर खेल रहे हैं। हेटमायेर ने 15वें में चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर चार रन बटोरे। दिल्ली को अगर बड़ा स्कोर बनाना है तो उसके लिए जरूरी है कि हेटमायेर विस्फोटक बल्लेबाजी करें और आखिरी तक विकेट पर खड़े रहें। 

 

04.42 PM: कप्तान ऋषभ पंत के बाद श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौट गए हैं। राहुल तेवतिया ने अय्यर को स्टंप कराकर राजस्थान को बड़ी सफलता दिलाई है। अय्यर ने 32 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन बनाए। अय्यर बॉल को एक्स्ट्रा कवर पर बड़े शॉट के लिए भेजना चाहते थे, लेकिन वह​ चूक गए और सैमसन ने तेज़ी से उनकी गिल्लियां बिखेर दी। 14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 92/4 है। 

 

04.36 PM: कप्तान ऋषभ पंत के आउट होने के बाद शिमरन हेटमायर बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए हैं। 

 

04.32 PM: दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान के रूप में तगड़ा झटका लगा है। ऋषभ पंत आउट हो गए हैं। तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने पंत को बोल्ड कर दिया है। 83 के स्कोर पर दिल्ली का तीसरा विकेट गिर चुका है। पंत 24 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। 12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 84-3 है। 

04.25 PM: अय्यर की आतिशबाज़ी बल्लेबाजी जारी है। वह दुनिया के नंबर- 1 टी20 गेंदबाज तबरेज शम्सी पर लगातार रन बटोर रहे हैं। 

 

04.23 PM: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए 10 ओवर के बाद दो विकेट पर 66 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर 27 और कप्तान ऋषभ पंत 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

 

04.17 PM: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए 9 ओवर के बाद दो विकेट पर 56 रन बना लिए हैं। कप्तान ऋषभ पंत 16 गेंदों पर 17 और श्रेयस 18 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

04.10 PM: दिल्ली ने राजस्थान के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए 8 ओवर के बाद दो विकेट पर 47 रन बनाए हैं। कप्तान पंत 12 रन और श्रेयस 15 रन पर है।


04.02 PM: दिल्ली ने 7 ओवर के बाद दो विकेट पर 42 रन बनाए हैं। कप्तान पंत 10 रन और श्रेयस 12 रन पर है। 


04.02 PM: पहले पॉवर में दिल्ली कैपिटल्स की खराब शुरुआत रही है और टीम ने दो विकेट पर 36 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर और कप्तान ऋषभ पंत की जोड़ी इस समय ​क्रीज पर है। 

03:54 PM: 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 2 विकेट पर 25 रन है। श्रेयस अययर चार और कप्तान ऋषभ पंत दो रन बनाकर खेल रहे हैं।

03:54 PM: राजस्थान ने शुरुआत में ही दिल्ली की सलामी जोड़ी को पवेलियन भेज दिया है। शिखर धवन के आउट होने के बाद चेतन सकारिया ने भी पृथ्वी शॉ को आउट करके दिल्ली को दूसरा झटका दिया। शॉ ने 12 गेंदों पर 10 रन बनाए। 

03:48 PM: राजस्थान ने शुरुआत में ही दिल्ली को पहला झटका दे दिया है। कार्तिक त्यागी ने शिखर धवन को आउट करके दिल्ली को पहला झटका दिया। धवन ने 8 गेंदो पर एक चौके की मदद से 8 रन बनाए। 

03:45 PM: 3 ओवर की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर बिना किसी नुकसान के 18 रन। शिखर 8 पर और शॉ 10 रन पर है। 

03:40 PM: राजस्थान के खिलाफ दो ओवर की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन। शिखर 7 पर और शॉ 4 रन पर है। 
दूसरे छोर से आक्रमण पर महिपाल लोमरोर गेंदबाजी कर रहे हैं। 

03:36 PM: दिल्ली ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के बनाए 6 रन । शिखर 2 पर और शॉ 4 रन पर है। 

03:30 PM: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की पारी शुरू हो गई है। ​पृथ्वी शॉ और शिखर धवन की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतर चुके हैं। 

03:14 PM: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन-  यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी।

03:10 PM: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), ललित यादव, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगीसो रबाडा, एनरिक नाेर्टजे, आवेश खान।

03:00 PM: इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें