IPL 2021, DC vs CSK: कब, कहां और कैसे देखें दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
आईपीएल 2021 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, लेकिन चेन्नई और दिल्ली के बीच यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है,...

इस खबर को सुनें
आईपीएल 2021 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, लेकिन चेन्नई और दिल्ली के बीच यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे काफी हद तक यह तय हो जाएगा कि आईपीएल 2021 में कौन सी टीम टॉप पर रहकर आगे बढ़ेगी। चेन्नई टॉप स्थान की इस जंग में पिछले मैच में मिली हार से उबरकर दिल्ली का सामना करेगा। इन दोनों टीमों ने इस आईपीएल में अब तक दबदबा बनाए रखा है और ऐसे में यह मैच बेहद रोमांचक होने की संभावना है। यूएई चरण में दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच गंवाए हैं और उनकी निगाह अब टॉप दो स्थान पर रहना है जिससे उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलें।
पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली चेन्नई की टीम ने इस बार पासा पलटा और वह प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम को हालांकि शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के शानदार प्रदर्शन के कारण हार झेलनी पड़ी। चेन्नई ने चार विकेट पर 189 रन बनाए, लेकिन यशस्वी जायसवाल और शिवम दूबे की शानदार पारियों से वह इस मजबूत स्कोर का बचाव नहीं कर पाया।
इसके अलावा ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली की टीम इस बार खिताब जीतने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही है। वह पिछली बार उप-विजेता रही थी। कोलकाता नाइट राइडर्स से हार के बाद दिल्ली ने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस पर चार विकेट से जीत दर्ज करके अच्छी वापसी की थी। पिछले दो मैचों में हालांकि दिल्ली के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। पिछले मैच में पंत और श्रेयस अय्यर की पारियों से टीम जीत दर्ज कर पाई, लेकिन अन्य बल्लेबाजों को भी योगदान देने की जरूरत है। जानें दिल्ली कैपिटल्स-चेन्नई सुपर किंग्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट कब, कहां और कैसे देख पांएगे-
कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का 50वां मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 4 अक्टूबर को खेला जाएगा।
किस समय शुरू होगा मैच?
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले 7 बजे होगा।
लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?
इस मैच का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे।
