फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021 CSK vs SRH: आज आमने-सामने होंगी चेन्नई सुपर किंग्स- सनराइजर्स हैदराबाद, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IPL 2021 CSK vs SRH: आज आमने-सामने होंगी चेन्नई सुपर किंग्स- सनराइजर्स हैदराबाद, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2021 का 44वां मुकाबला आज शाम शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स इस समय प्वॉइंट टेबल पर टॉप पर है और उसकी प्लेऑफ में जगह...

IPL 2021 CSK vs SRH: आज आमने-सामने होंगी चेन्नई सुपर किंग्स- सनराइजर्स हैदराबाद, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 30 Sep 2021 05:00 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2021 का 44वां मुकाबला आज शाम शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स इस समय प्वॉइंट टेबल पर टॉप पर है और उसकी प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 14 बेहद खराब रहा है। उसने अभी तक अपने सिर्फ दो मैच जीतें हैं और प्वॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। हालांकि उसने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराया था। दोनों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। 

हैदराबाद ने पिछले मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए थे। जेसन रॉय ने अपने आईपीएल डेब्यू में फिफ्टी जड़ी थी। सनराइजर्स हैदराबाद शायद ही पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करें। हैदराबाद की बात करें तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना ना के बराबर है। ऐसे में वो युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखा सकती है। राशिद खान से टीम को काफी उम्मीदे होंगी। जेसन होल्डर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की पूरी संभावना है। संदीप शर्मा पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे, ऐसे में बेसिल थंपी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। 

IND W vs AUS W Day Night Test: स्मृति मंधाना ने फिफ्टी जड़कर रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम में प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। ड्वेन ब्रावो को केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में रेस्ट दिया गया था। उनकी जगह सैम करन को टीम  में शामिल किया गया था। ब्रावो की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है और सैम करन को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा शायद ही सीएसके की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- केन विलियमसन (कप्तान), जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा/बेसिल थंपी, सिद्धार्थ कौल।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें