Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2021 Chris Lynn asks CA to arrange chartered flight for Australian players once IPL is over
IPL 2021: भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों के बीच क्रिस लिन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से की यह गुजारिश

IPL 2021: भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों के बीच क्रिस लिन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से की यह गुजारिश

संक्षेप: मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से गुजारिश की है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के खत्म होने के बाद घर लौटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के लिए चार्टर्ड...

Tue, 27 April 2021 11:38 AMNamita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से गुजारिश की है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के खत्म होने के बाद घर लौटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के लिए चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम कराए। भारत में कोविड-19 महामारी के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच एंड्रयू टाइ, एडम जाम्पा और केन रिचर्ड्सन पहले ही आईपीएल 2021 से हटने का फैसला ले चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है, ऐसे में माना जा रहा है कि और भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल 2021 टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले सकते हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन ने 15 मई तक भारत से डायरेक्ट ऑस्ट्रेलिया आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। केन रिचर्ड्सन और एडम जाम्पा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा हैं, जबकि एंड्रयू टाइ राजस्थान रॉयल्स का। जाम्पा और रिचर्ड्सन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस लिया। लिन के अलावा स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, नाथन कूल्टर नाइल, झाय रिचर्ड्सन, मार्कस स्टॉयनिस जैसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स अभी आईपीएल 2021 का हिस्सा हैं।

लिन ने न्यूज कोर्प मीडिया से कहा, 'मैंने वापस मैसेज भेजा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हर आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट का 10 फीसदी हिस्सा लेता है और क्या ऐसी कोई संभावना है कि आईपीएल खत्म होने पर इस साल यह धनराशि खास विमान पर खर्च की जाए।' आईपीएल मैच 23 मई को खत्म होंगे। इसके बाद 25 और 28 मई को दोनों क्वालीफायर जबकि 26 मैच को एलिमिनेटर खेला जाएगा। फाइनल 30 मई को होगा। ये सभी मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे।

लिन ने कहा, 'मैं जानता हूं कि लोगों की स्थिति हमसे भी बुरी है। लेकिन हम बेहद कड़े बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में रह रहे हैं और अगले सप्ताह हमारा वैक्सीनेशन भी होगा, इसलिए उम्मीद है कि सरकार हमें चार्टर्ड प्लेन में स्वदेश लौटने की अनुमति देगी।' ऑस्ट्रेलिया के 14 खिलाड़ी अब भी आईपीएल से जुड़े हैं। इनमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और पैट कमिन्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कोच साइमन कैटिच भी शामिल हैं।

Namita Shukla

लेखक के बारे में

Namita Shukla
नमिता शुक्ला लाइव हिन्दुस्तान में खेल संपादक के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें हिंदी पत्रकारिता में करीब 15 साल का अनुभव है। 2008 में नवभारत टाइम्स अखबार में बतौर ट्रेनी जर्नलिस्ट बनकर खेल पत्रकारिता का पहला अनुभव हासिल किया। 2009 में स्पोर्ट्स रिपोर्टर के तौर पर फोकस टीवी से जुड़ीं और फिर 2010 में डिजिटल जर्नलिज्म में पारी का आगाज किया। दैनिक जागरण में करीब पौने दो साल काम करने के बाद आजतक में अपनी पारी 2012 में शुरू की। आजतक में तीन साल आठ महीने काम करने के दौरान शिफ्ट इंजार्ज भी बनीं और आजतक के स्पोर्ट्स पेज को भी लॉन्च किया। 2015 में नमिता ने लाइव हिन्दुस्तान के साथ अपनी पारी शुरू की। करीब 15 साल के करियर में नमिता ने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए हैं। इन्होंने वीरेंद्र सहवाग, विश्वनाथन आनंद, गौतम गंभीर, सुशील कुमार, मनिका बत्रा जैसे एथलीट्स का इंटरव्यू किया है। इन्होंने गूगल और मेटा की तरफ से फैक्ट चेकिंग के सर्टिफिकेट भी हासिल किए हैं। इन्होंने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |