फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021: डेब्यू मैच में चमका ट्रक ड्राइवर का बेटा, तो फैन्स ने दिल खोलकर ऐसे की तारीफ

IPL 2021: डेब्यू मैच में चमका ट्रक ड्राइवर का बेटा, तो फैन्स ने दिल खोलकर ऐसे की तारीफ

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 में आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल आमने-सामने हैं। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। टीम के कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में युवा तेज गेंदबाज...

IPL 2021: डेब्यू मैच में चमका ट्रक ड्राइवर का बेटा, तो फैन्स ने दिल खोलकर ऐसे की तारीफ
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 12 Apr 2021 08:51 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 में आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल आमने-सामने हैं। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। टीम के कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को डेब्यू करने का मौका दिया। उन्होंने भी कप्तान को निराश नहीं किया और अपने दूसरे ओवर में ही पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल का बड़ा विकेट हासिल किया। इस तरह से चेतन ने अपने डेब्यू मैच को यादगार बना दिया है। लेफ्ट आर्म पेसर सकारिया को आईपीएल 2021 की नीलामी में 1.2 करोड़ में खरीदकर राजस्थान ने अपनी टीम में शामिल किया है।

तीन साल पहले चूके, लेकिन अब इस बॉलर ने धोनी का बोल्ड कर पूरा किया सपना

उन्होंने इस साल भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा उन्होंने पिछले साल सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी जिताने में भी अहम भूमिका निभाई थी। अपने करियर के मुश्किल दिनों को याद करते हुए सकारिया ने कुछ समय पहले कहा था कि उनके पिता घर का खर्चा चलाने के लिए ट्रक चलाते थे। अपने पहले में शानदार प्रदर्शन करने वाले फैन्स भी दिल खोलकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक नजर फैन्स के रिएक्शंस पर-

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), मनन वोहरा, बेन स्टोक्स, रियान  पराग, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, झाई रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

पंजाब का पहला मैच आज, जाफर ने शेयर किया सलमान का 7 साल पुराना ट्वीट

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें