Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2021: Ben Stokes questions the quality of pitches in MA Chidambaram Stadium in Chennai
IPL 2021: बेन स्टोक्स ने चेन्नई की पिच को बताया 'कचरा', टूर्नामेंट को लेकर जताई ये चिंता

IPL 2021: बेन स्टोक्स ने चेन्नई की पिच को बताया 'कचरा', टूर्नामेंट को लेकर जताई ये चिंता

संक्षेप: राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बेन स्टोक्स आईपीएल 2021 में भले ही ना खेल पा रहे हैं। लेकिन इंग्लैंड का ये ऑलराउंडर आईपीएल के इस सीजन पर नजर बनाए हुए है। शुक्रवार को खेले गए मुकाबल में पंजाब किंग्स ने पांच...

Sat, 24 April 2021 08:57 AMHemraj Chauhan लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बेन स्टोक्स आईपीएल 2021 में भले ही ना खेल पा रहे हैं। लेकिन इंग्लैंड का ये ऑलराउंडर आईपीएल के इस सीजन पर नजर बनाए हुए है। शुक्रवार को खेले गए मुकाबल में पंजाब किंग्स ने पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से मात दी। चेन्नई के एमए चिदंबरम में में खेले गए मुकाबले में पिच काफी स्लो रही। बेन स्टोक्स ने चेपक की पिच को 'कचरा' करार देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस वजह से आईपीएल का ये सीजन बेकार नहीं होगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

स्टोक्स ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विकेट आईपीएल 2021 के सीजन को बेकार नहीं करेगा, जैसे-जैसे ये टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा। किसी भी विकेट पर न्यूनतन स्कोर 160 से 170 के बीच बनना चाहिए। ये 130 से 140 के बीच बन रहा है जो कि 'कचरा' विकेट की वजह से है। शुक्रवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 131 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने इस लक्ष्य को 17.2 ओवर में हासिल
कर लिया। पंजाब ने एक विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल किया। पंजाब की तरफ से केएल राहुल ने  60 रन  और क्रिस गेल ने 43 रन बनाए। 

— Ben Stokes (@benstokes38) April 23, 2021

हालांकि इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर भी चेन्नई की पिच को लेकर सवाल उठा चुके हैं। वॉर्नर ने भी पिच को चौंकाने वाला बताया था। लेकिन इसके साथ ये भी माना था कि क्यूरेटरों के पास अच्छा विकेट तैयार करने के लिए ज्यादा समय नहीं है। आईपीएल 2021 में अब तक 17 मुकाबले हो गए हैं। इनमें से नौ मैचों की मेजबानी चेन्नई कर चुका है। कोराना महामारी की वजह से इस बार आईपीएल मैच चुने हुए  स्थानों में हो रहे हैं। 

Hemraj Chauhan

लेखक के बारे में

Hemraj Chauhan
लेटेस्ट IND vs AUS, Ind vs Aus Live Score, क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |