फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020: कप्तान विराट कोहली ने बताया कौन बना RCB के लिए 'गेम चेंजर'

IPL 2020: कप्तान विराट कोहली ने बताया कौन बना RCB के लिए 'गेम चेंजर'

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के तीसरे मैच में 21 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 10 रनों से हराया। एक समय ऐसा लग रहा था कि एसआरएच यह मैच...

IPL 2020: कप्तान विराट कोहली ने बताया कौन बना RCB के लिए 'गेम चेंजर'
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 22 Sep 2020 09:09 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के तीसरे मैच में 21 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 10 रनों से हराया। एक समय ऐसा लग रहा था कि एसआरएच यह मैच आसानी से जीत लेगा। 15.1 ओवर तक एसआरएच का स्कोर 2 विकेट पर 121 रन था, इसके बाद युजवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी से पूरा मैच पलट दिया। चहल ने 4 ओवर में महज 18 रन देकर तीन विकेट झटके और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। कप्तान विराट का भी मानना है कि चहल की गेंदबाजी इस मैच में टर्निंग प्वॉइंट रही। 

IPL 2020 आरसीबी का जीत से आगाज, ऐसा रहा अनुष्का शर्मा का रिऐक्शन

जीत से आगाज पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'यह शानदार है और पिछले साल हम इस नतीजे की उल्टी तरफ थे। हमने धैर्य बनाए रखा, युजी (युजवेंद्र चहल) आए और हमारे लिए मैच पलट दिया। उन्होंने दिखा दिया कि अगर आपके पास स्किल है तो आप किसी का भी विकेट ले सकते हैं। जिस तरह से वो गेंदबाजी करने आए और अटैकिंल लाइन्स पर गेंदबाजी की, मुझे लगता है कि वो ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने मैच पलट दिया। हमारी शुरुआत काफी अच्छी रही, देवदत्त पडीक्कल बहुत अच्छे रहे और आरोन फिंच ने भी अच्छी शुरुआत दी।'

पडीक्कल ने किया कुछ ऐसा, जो RCB के लिए विराट भी नहीं कर सके

विराट ने आगे कहा, 'एबी डिविलियर्स ने जिस तरह से आखिरी तीन ओवर में बल्लेबाजी की उससे हमें स्कोर 160 के पार पहुंचाने में मदद मिली। जैसा कि मैंने कहा कि बॉलिंग डिपार्टमेंट में हमने नेगेटिविटी नहीं आने दी और शिवम दुबे ने जो तीन ओवर किए वो बहुत अच्छे थे, देखकर अच्छा लगा।' एसआरएच ने टॉस जीता और कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। देवदत्त पडीक्कल और एबी डिविलियर्स की हाफसेंचुरी के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन बनाए, जवाब में एसआरएच की टीम 19.4 ओवर में 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। युजवेंद्र चहल ने तीन जबकि शिवम दुबे और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट लिए। इस जीत के साथ आरसीबी +0.500 नेट रनरेट और दो प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गया है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें