फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020 में लगातार 3 मैच हारने पर डरे RCB के एबी डिविलियर्स, कहा- यह डरावना अहसास है

IPL 2020 में लगातार 3 मैच हारने पर डरे RCB के एबी डिविलियर्स, कहा- यह डरावना अहसास है

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बैंगलोर की...

IPL 2020 में लगातार 3 मैच हारने पर डरे RCB के एबी डिविलियर्स, कहा- यह डरावना अहसास है
एजेंसी,नई दिल्लीSun, 01 Nov 2020 01:59 PM
ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बैंगलोर की टीम की यह लगातार तीसरी हार है और अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीम को अपने आखिरी मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। टीम के लगातार हारने से एबी डिविलियर्स (Ab Devilliers) काफी दुखी नजर आए और उन्होंने कहा कि टीम दिल्ली के खिलाफ जबर्दस्त वापसी करेगी। 

IPL 2020 MI vs DC: ईशान किशन ने बताया, कैसे मसल्स ना होने के बावजूद भी लगा पाते हैं लंबे-लंबे सिक्स

हैदराबाद के खिलाफ बल्ले से 24 रनों की पारी खेलने वाले एबी डिविलियर्स ने मैच के बाद कहा, 'लगातार तीन मैच गंवाना डरावना अहसास है। हम कभी ऐसा नहीं चाहते थे, लेकिन यह इस टूर्नामेंट का नेचर है। यहां कुछ भी हो सकता है। अगर आप तीन मैच गंवा सकते हैं, तो लगातार तीन मैच जीत भी सकते हैं।' दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर डिविलियर्स ने कहा, 'दिल्ली के खिलाफ मैच अब बेहद महत्वपूर्ण बन गया है और हम सभी यह जानते हैं। हमें उस दिन अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलनी होगी और अगर हम ऐसा करते हैं तो चीजें हमारे अनुकूल हो जाएंगी।'

मुंबई के 'कप्तान' कीरोन पोलार्ड ने बताया, कब तक वापसी कर पाएंगे

हैरदाबाद के खिलाफ मैच के टर्निंग प्वॉइंट पर बाते करते हुए डिविलियर्स ने कहा, 'मैच का टर्निंग प्वॉइंट मेरा और जोश का लगातार ओवरों में आउट होना रहा। इससे हम 20 से 30 रन कम बनाए पाए। यह दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन आखिर में यह स्कोर भी काफी नहीं होता है। दूसरी पारी में ओस का प्रभाव साफ दिख रहा था और ऐसे में 140 का स्कोर भी छोटा पड़ता।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें