फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020 SRHvKXIP: पंजाब के इस बल्लेबाज ने डेविड वॉर्नर को कर दिया था नर्वस, कप्तान ने राशिद खान की जमकर की तारीफ

IPL 2020 SRHvKXIP: पंजाब के इस बल्लेबाज ने डेविड वॉर्नर को कर दिया था नर्वस, कप्तान ने राशिद खान की जमकर की तारीफ

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 69 रनों की शानदार जीत दर्ज की। इस जीत से टीम का नेट रनरेट भी काफी बढ़ा और साथ ही कुल छह प्वॉइंट्स के...

IPL 2020 SRHvKXIP: पंजाब के इस बल्लेबाज ने डेविड वॉर्नर को कर दिया था नर्वस, कप्तान ने राशिद खान की जमकर की तारीफ
एजेंसी,दुबईFri, 09 Oct 2020 09:04 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 69 रनों की शानदार जीत दर्ज की। इस जीत से टीम का नेट रनरेट भी काफी बढ़ा और साथ ही कुल छह प्वॉइंट्स के साथ डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली यह टीम प्वॉइंट टेबल में टॉप-3 में पहुंच गई है। मैच के बाद कप्तान वॉर्नर ने बताया कि क्यों वह आखिरी चार ओवर में नर्वस हो गए थे। उन्होंने बताया कि निकोलस पूरन की बल्लेबाजी से उनकी टेंशन बढ़ गई थी।

IPL 2020 SRHvKXIP: हार से निराश केएल राहुल ने जानिए किस पर फोड़ा हार का ठीकरा

सनराइजर्स के कप्तान वॉर्नर ने खुद माना कि जब पूरन बल्लेबाजी कर रहे थे तो वह थोड़े नर्वस थे। उन्होंने कहा, 'इसका लुत्फ उठाया, लेकिन जब निकोलस बल्लेबाजी कर रहा था और चार ओवर बचे थे तो थोड़ा नर्वस था। मैं बांग्लादेश में उसके साथ खेला हूं और जब वह बड़े शॉट खेलता है तो विरोधी टीम के लिए मुश्किलें पैदा करता है।' राशिद के लिए सम्मान जताते हुए वॉर्नर ने कहा, 'राशिद को काफी सम्मान दिया जाना चाहिए, वह वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है और टीम में उसका होना अच्छा है। बेशक भुवी (भुवनेश्वर कुमार) का बाहर होना निराशाजनक है लेकिन उसके बाहर होने से अन्य खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।'

बेयरस्टो-वॉर्नर का कमाल, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो आज से पहले कभी नहीं बना

इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के साथ शानदार जोड़ी बनाने के बारे में ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि लोग क्यों सोचते हैं कि दोनों देशों के बीच इतनी अधिक नफरत है। यह अच्छा चल रहा है और मैं फिलहाल मैं उसे स्ट्राइक देने की कोशिश कर रहा हूं। हमें एक साथ बल्लेबाजी करना पसंद है।' मैन ऑफ द मैच बेयरस्टो अपने प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे और उन्होंने भी वॉर्नर की तारीफ की। बेयरस्टो ने कहा, 'मैं संतुष्ट था, बेशक मेरा तीसरा अर्धशतक था लेकिन लगातार दो अर्धशतक के साथ निरंतरता हासिल करना महत्वपूर्ण है। वॉर्नर के साथ बल्लेबाजी करना मजेदार है, हमें पता है कि वह किस लेवल का खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि यह उसका 50वां अर्धशतक था जो सारी कहानी बयां करता है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें