IPL 2020 के आगाज से पहले CSK का स्टार बल्लेबाज बना 'पापा', बेटी का नाम रखा जोए
चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के स्टार बल्लेबाज और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फैफ डु प्लेसी पिता बन गए हैं। फैफ दूसरी बार पिता बने हैं, उनकी पत्नी इमारी डु प्लेसी ने बेटी को जन्म दिया...

चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के स्टार बल्लेबाज और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फैफ डु प्लेसी पिता बन गए हैं। फैफ दूसरी बार पिता बने हैं, उनकी पत्नी इमारी डु प्लेसी ने बेटी को जन्म दिया है। फैफ और इमारी ने बेटी का नाम जोए रखा है। फैफ ने इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स को यह खुशखबरी दी है। फैफ और इमारी की एक बेटी 2017 में हुई थी। फैफ और इमारी ने लंबे समय तक डेट करने के बाद 2013 में शादी की थी।
फैफ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'वेलकम जोए इस सुंदर दुनिया में तुम्हारा स्वागत है। हम तुमसे अनकंडीशनल प्यार करेंगे और मैं हमेशा तुम्हारी रक्षा करूंगा।' फैफ भी फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। कोविड-19 महामारी के चलते दक्षिण अफ्रीका में अभी इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी नहीं हो सकी। फैफ मार्च में भारत के दौरे पर आने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा थे। मार्च में दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी।
सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को खेला जाना था, जो बारिश में धुल गया था, इसके बाद दोनों टीमें दूसरे मैच के लिए लखनऊ पहुंच चुकी थीं, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते सीरीज को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। क्विंटन डिकॉक की कप्तानी में दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ फैफ भी स्वदेश लौट गए थे और उसके बाद से क्रिकेट से दूर ही हैं। फैफ आईपीएल के 13वें सीजन में सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।