IPL 2020: परिवार के सदस्य को खोने के बावजूद मैच खेले शेन वॉटसन, फैन्स ने की दिल खोलकर तारीफ
तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी नानी के निधन के बावजूद शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेला था। आईपीएल के...

तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी नानी के निधन के बावजूद शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेला था। आईपीएल के इस सीजन में वॉटसन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और चेन्नई के लिए उन्होंने तीन मैचों में कुल 51 रन ही बनाए हैं। नानी के निधन के बावजूद भी शेन वॉटसन टीम के लिए अपनी जिम्मेदारी को नहीं भूले और अगले ही दिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में उतरे जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें वॉरियर तक कह रहे हैं।
आईपीएल 2020 का 9वां मैच RR vs KXIP: पढ़ें मैच से जुड़े सारे अपडेट्स
एक यूट्यूब इंटरेक्शन 'द डेब्रीफ' में वॉटसन ने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दो दिन पहले उनकी नानी रिची का निधन हो गया था। जिसके बाद उन्होंने अपने परिवार को घर वापस भेज दिया और इस मुश्किल समय में वहां मौजूद नहीं होने के लिए माफी मांगी। शेन वॉटसन ने कहा कि मैं अपने परिवार को घर वापस भेज रहा हूं। मुझे पता है कि मेरी मां के लिए उनकी मां क्या मायने रखती थी। मुझे खेद है कि मैं अभी उनके पास नहीं जा सकता। शेन वॉटसन के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें असली खिलाड़ी और एक योद्धा कह रहे हैं। उनके फैन्स उनके सम्मान में पोस्ट कर रहे हैं।
IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब की बढ़ेंगी मुश्किलें, राजस्थान रॉयल्स में इस धांसू खिलाड़ी की हुई वापसी
"Shane Watson" Rt max👇🏻 https://t.co/ZOUVZ6LgXU
— Harsh_NM🗨 (@_sidharthian_) September 27, 2020
The dedication Shane Watson have towards CSK is UNIMAGINABLE! I'm still not over from the fact that he played last year's Final with bleeding knees and now i got to know he played against DC after his grandmother passed away! Watto man ❤ @ShaneRWatson33
— Maggie// Faf and Sam FC 🌈 (@Kashyap_ocean) September 27, 2020
Respect level = ++++++... Infinity
— Abhishek Mishra MSDIAN (@msdian_abhi) September 27, 2020
Spirit Level = Insane Watto ❤️💪
That's why CSK isn't team it's a emotion for players & fans ....Thala Dhoni is a bond between them ..
Shane Watson U are Insane 🙏💪 pic.twitter.com/pCO5Jyvkrf
He's a true fighter. Avara kutham sollala ennaikachu form ku varuvaaru. Aana Vijay Jadhav thaan ba! 🤭 Avanungala nenacha than padahatama iruku! Jadhav ah remove panuna anga periya gap iruku! So unfortunately he should be there! Or go for replacement!
— Palani (@mrpalanii) September 27, 2020
शेन वॉटसन का इस आईपील सीजन में प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह चार रन पर आउट हो गए और उसके पहले के दो मैचों में उन्होंने 14 और 33 रन बनाए। टीम भी पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद अगले दो मैच हार चुकी है जिसने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चिंता बढ़ा दी है। इससे पहले मशहूर कमेंटेटर डीन जोन्स के निधन पर भी वॉटसन काफी इमोशनल हुए थे और उस वक्त शेन वॉटसन ने कहा था कि मुझे विश्वास नहीं होता कि ऐसा शानदार इंसान हमारे साथ नहीं है।
कार्तिक ने बताए KKR के तीन ऐसे नाम, जिन्हें वो दिल्ली से बदलना चाहेंगे