फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020 RR vs KXIP: राजस्थान ने दर्ज की पंजाब के खिलाफ आसान जीत, कप्तान केएल राहुल ने बताई हार की बड़ी वजह

IPL 2020 RR vs KXIP: राजस्थान ने दर्ज की पंजाब के खिलाफ आसान जीत, कप्तान केएल राहुल ने बताई हार की बड़ी वजह

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 50वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी...

IPL 2020 RR vs KXIP: राजस्थान ने दर्ज की पंजाब के खिलाफ आसान जीत, कप्तान केएल राहुल ने बताई हार की बड़ी वजह
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 31 Oct 2020 09:45 AM
ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 50वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल (99) और कप्तान केएल राहुल (46) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 185 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की तरफ से बेन स्टोक्स (50) और संजू सैमसन (48) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। इस हार के साथ पंजाब के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता भी थोड़ा मुश्किल हो गया है। कप्तान राहुल ने इस हार के लिए टॉस को जिम्मेदार ठहराया है। 

क्रिस गेल ने रचा इतिहास, T-20 क्रिकेट में लगाया करियर का 1000वां छक्का

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान राहुल ने कहा, ' सच बोलो तो इस मैच में टॉस हारना काफी खराब था।इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी काफी आसान हो गई थी। मैदान पर काफी ओस गिरी थी, जिससे गेंदबाजों को गेंद को ग्रिप करने में दिक्कत हो रही थी। जब आप दो लेग स्पिनर के साथ खेल रहे हो, जैसे हमारे पास इस मैच में थे, तो मुश्किलें और भी बढ़ जाती है। मुझे नहीं लगता कि हमने खराब गेंदबाजी की, लेकिन हमको गेंद गीला होने के बाद ज्यादा बेहतर तरीके से गेंदबाजी करनी होगी।'

स्टीव स्मिथ ने बताया, किस वजह से बिग बैश लीग में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मैच की पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने मंदीप को बोल्ड करके राजस्थान को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद, कप्तान राहुल (46) ने क्रिस गेल (99) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 120 रन जोड़े, जिसके चलते टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 185 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। जवाब में राजस्थान की तरफ से बेन स्टोक्स ने टीम को तूफानी शुरुआत दी और 26 गेंदों में 50 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं, संजू सैमसन ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 48 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम रोल अदा किया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें