फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020 RR vs KXIP: केएल राहुल ने रचा इतिहास, कोहली के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

IPL 2020 RR vs KXIP: केएल राहुल ने रचा इतिहास, कोहली के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

इंडियन प्राीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) में जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली 41 गेंदों में 46 रनों की...

IPL 2020 RR vs KXIP: केएल राहुल ने रचा इतिहास, कोहली के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 31 Oct 2020 02:08 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्राीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) में जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली 41 गेंदों में 46 रनों की पारी के साथ ही इस सीजन अपने 600 रन पूरे कर लिए हैं। आईपीएल 2020 की ऑरेंज कैप भी इस समय केएल राहुल के पास ही है। राहुल ने अपनी इस पारी के दौरान खुद को एक खास मामले में विराट कोहली की लिस्ट में शामिल कर लिया है। 

IPL 2020 RR vs KXIP: क्रिस गेल की बैटिंग के फैन हुए वीरेंद्र सहवाग, बताया, 'एंटरटेनमेंट का बाप'

केएल राहुल ने इस सीजन खेले 13 मैचों में अबतक 130.54 के स्ट्राइकर रेट से 641 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी और 5 हाफसेंचुरी भी लगाई है। राहुल विराट कोहली के बाद आईपीएल में दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने इस फटाफट लीग के दो सीजनों में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। केएल ने साल 2018 में खेले गए आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए 14 मैचों में 659 रन बनाए थे। विराट कोहली ने साल 2013 और 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए 600 से अधिक रन बनाए थे। 

IPL 2020 RR vs KXIP: राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद प्रीति जिंटा ने बढ़ाया टीम का हौसला, लिखी दिल छू लेने वाली

आबुधाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में राहुल ने 46 रनों की पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए क्रिस गेल के साथ 120 रनों की पार्टनरशिप की, जिसके चलते किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान 185 रन बनाने में कामयाब रही। हालांकि, बेन स्टोक्स (50) और संजू सैमसन (48) की तेज तर्रार पारी की बदौलत राजस्थान ने इस लक्ष्य को 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें