फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स की प्रैक्टिस के दौरान 'अंपायर' से 'स्लिप फील्डर' बने रिकी पोंटिंग, देखें वीडियो

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स की प्रैक्टिस के दौरान 'अंपायर' से 'स्लिप फील्डर' बने रिकी पोंटिंग, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इन दिनों यूएई में हैं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के आगामी टूर्नामेंट के लिए बतौर हेड कोच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करा रहे हैं।...

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स की प्रैक्टिस के दौरान 'अंपायर' से 'स्लिप फील्डर' बने रिकी पोंटिंग, देखें वीडियो
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्लीMon, 07 Sep 2020 08:39 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इन दिनों यूएई में हैं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के आगामी टूर्नामेंट के लिए बतौर हेड कोच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करा रहे हैं। प्रैक्टिस सेशन के दौरान पोंटिंग भी गंभीरता से हिस्सा लेते हैं और खिलाड़ियों के साथ पसीना बहाने के साथ ही उनके ऊपर बारीक नजर रखते हैं। 

ऐसे ही एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान, जब पोंटिंग अंपायर की पोजिशन पर खड़े थे और ईशांत शर्मा नेट पर शिखर धवन को गेंदबाजी कर रहे थे... ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान अपने पुराने रंग में नजर आए। ईशांत की गेंद पर धवन ने ऑफ साइड में खेलने की कोशिश की और गेंद बल्ले का किनारा लेकर नेट में चली गई। उसी वक्त एक सेकेंड के भीतर ही पोंटिंग कैच लेने के अंदाज में दिखे, उन्होंने अपने दोनों हाथों को एक साथ कर लिया जैसे कि वो स्लिप में खड़े हों।

इस वीडियो को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज के साथ साझा किया है। मैसेज में लिखा है, "जब एक स्लिप फील्डर आपके भीतर हमेशा ज़िंदा रहता है।"

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए पोंटिंग हमेशा ही स्लिप में फील्डिंग किया करते थे और उन्होंने इस पोजिशन में कई जबर्दस्त कैच लिए। उनमें से तो कुछ कैच ऐसे थे, जो उन्होंने सिर्फ एक हाथ से लिए थे। एक फील्डर के तौर पर उनकी ये सहज प्रवृति उन्हें उनके समय के बेस्ट कैच लेने वालों में शामिल करती है।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने लंबे इंतजार के बाद 6 सितंबर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का कार्यक्रम जारी कर दिया और परंपरा के अनुसार मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स 19 सितंबर को अबुधाबी में पहले मैच में पिछले साल के उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगा। भारत में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के कारण विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन स्थानों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में किया जा रहा है।  टूर्नामेंट के उदघाटन मैच के बाद अगले दिन दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने सामने होंगे, जबकि 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच होगा। शारजाह में पहला मैच 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार कुल दस दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे। इनमें पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट से, जबकि दूसरा मैच शाम सात बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। दुबई कुल 24 मैचों की मेजबानी करेगा। अबुधाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल 2020 के प्लेऑफ के स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी। फाइनल 10 नवंबर को होगा। यह टूर्नामेंट कुल 53 दिन तक चलेगा और इस तरह से यह आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबा चलने वाला सत्र बन जाएगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें