फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020 RCB vs RR: टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने से महज 82 रन दूर हैं विराट कोहली

IPL 2020 RCB vs RR: टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने से महज 82 रन दूर हैं विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का बल्ला अब तक आईपीएल 2020 में खामोश रहा है। अपने पिछले तीन मैचों में उन्होंने 3, 1 और 14 रनों की पारी खेली है। आरसीबी इसे तूफान से पहले की एक शांति मानना...

IPL 2020 RCB vs RR: टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने से महज 82 रन दूर हैं विराट कोहली
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 03 Oct 2020 05:54 PM
ऐप पर पढ़ें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का बल्ला अब तक आईपीएल 2020 में खामोश रहा है। अपने पिछले तीन मैचों में उन्होंने 3, 1 और 14 रनों की पारी खेली है। आरसीबी इसे तूफान से पहले की एक शांति मानना ​​चाहती है और वो तूफान शायद अबूधाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में आ सकता है।

आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले कोहली के पास रॉयल्स के खिलाफ मैच में इतिहास बनाने का मौका है। कोहली टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने से महज 82 रन दूर हैं। अगर वह अपने फॉर्म में वापसी कर लेते हैं और शनिवार को 82 रन उनके बल्ले से निकलता है, तो वे ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय होंगे।

CSK vs SRH: पहला आईपीएल अर्धशतक जमाने के बाद प्रियम गर्ग ने क्या कहा

अगर कोहली यह कारनामा करने में सफल हो जाते हैं, तो टी20 में 9000 रन बनाने वाले वे दुनिया के सातवें क्रिकेटर होंगे। कोहली ने अब तक टी20 की 269 पारियों में 40.72 की औसत और 134.24 की स्ट्राइक रेट से 8918 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 64 अर्धशतक भी निकले हैं।

कमाल खान ने धोनी को कहा 'इज्जत के साथ संन्यास ले लो', फैन्स ने लगा दी बॉलीवुड एक्टर की क्लास

अगर आईपीएल की बात करें, तो कोहली के नाम 180 मैचों में 5430 रन दर्ज हैं जो कि इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक है। लेकिन आईपीएल 2020 में आरसीबी कप्तान इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी ही टीम के शीर्ष चार देवदत्त पड्डिकल, आरोन फिंच, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स बल्लेबाजों में रन बनाने में पीछे रह गए हैं। अन्य तीन बल्लेबाज अब तक 50 से अधिक रन बना चुके हैं, लेकिन कोहली ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें