फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020: मोहम्मद सिराज बोले- माही भाई ने सिखाया, कैसे निपटना है आलोचकों से

IPL 2020: मोहम्मद सिराज बोले- माही भाई ने सिखाया, कैसे निपटना है आलोचकों से

मोहम्मद सिराज ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders, KKR) के खिलाफ जो गेंदबाजी की थी, उसके बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore, RCB) के इस...

IPL 2020: मोहम्मद सिराज बोले- माही भाई ने सिखाया, कैसे निपटना है आलोचकों से
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 25 Oct 2020 02:49 PM
ऐप पर पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders, KKR) के खिलाफ जो गेंदबाजी की थी, उसके बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore, RCB) के इस तेज गेंदबाज ने काफी आलोचनाओं का सामना किया है, पिछले सीजन में अपनी गेंदबाजी के लिए सिराज कई बार ट्रोल भी हुए थे, लेकिन इस सीजन में उन्होंने जबर्दस्त वापसी करते हुए आलोचकों को अपने खेल से जवाब दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इतिहास में लगातार दो मेडन ओवर फेंकने वाले सिराज इकलौते गेंदबाज बन चुके हैं। सिराज ने बताया कि किस तरह से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें आलोचनाओं का सामना करना सिखाया।

RCBvCSK: जानिए कहां ऑनलाइन देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

सिराज ने केकेआर के खिलाफ जिस तरह से गेंदबाजी की थी, उसके दम पर आरसीबी ने आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की थी। 26 साल के सिराज ने बताया कि धोनी ने उन्हें सलाह दी थी कि कभी किसी और की अच्छी या बुरी राय को गंभीरता से मत लेना। उन्होंने आरसीबी पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, 'माही भाई (एमएस धोनी) हमेशा सलाह देते हैं कि कभी किसी और की राय को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। एक खराब मैच और वे दावा करेंगे कि तुम अच्छे खिलाड़ी नहं है, अगर तुम उसके बारे में सोचते रहोगे तो पागल हो जाओगे। फोकस हमेशा अगले मैच पर होना चाहिए, यही लोग अच्छी गेंदबाजी करने पर तुम्हारी तारीफ करेंगे।'

पंजाब के तेज गेंदबाज ने बताया किस वजह से मिल रही है टीम को जीत

सिराज ने बताया कि केकेआर के खिलाफ मैच से पहले उनके पिता अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्होंने कहा, 'मेरे पिता जी मैच से एक दिन पहले हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे, तो मैं उनको लेकर चिंतित था। मैच के बाद मैंने घर पर फोन किया और हैरान रह गया कि वह वापस आ गए हैं। यह मेरे लिए एक और अच्छी खबर थी।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें