फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020: युजवेंद्र चहल ने बताया, RCB ने डेथ ओवरों में गेंदबाजी की समस्या का हल कर ली है

IPL 2020: युजवेंद्र चहल ने बताया, RCB ने डेथ ओवरों में गेंदबाजी की समस्या का हल कर ली है

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) का आगाज 19 सितंबर को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रनर्स अप टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के साथ होगा। कोरोना वायरस महामारी की वजह से यह टूर्नामेंट यूएई में...

IPL 2020: युजवेंद्र चहल ने बताया, RCB ने डेथ ओवरों में गेंदबाजी की समस्या का हल कर ली है
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 08 Sep 2020 04:07 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) का आगाज 19 सितंबर को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रनर्स अप टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के साथ होगा। कोरोना वायरस महामारी की वजह से यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा है और इसका फाइनल 10 नवंबर को होगा। इस टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) अपना पहला मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।आरसीबी के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का कहना है कि टीम डेथ ओवरों में अपनी कमी ढूंढकर उसपर काम कर लिया है।

विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी टीम को कोई बार डेथ ओवरों में ज्यादा रन लुटाने का नुकसान उठाना पड़ा है। आरसीबी आईपीएल की मजबूत टीमों से एक है और खिताब की प्रबल दावेदार रही है लेकिन उसने 12 सत्रों में अबतक खिताब नहीं जीता है। युजवेंद्र चहल ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने डेथ ओवरों में गेंदबाजी की समस्या से निजात लगभग पा ली है। कई बार यह देखा गया कि डेथ ओवरों में खराब गेंदबाजी की वजह से ही विराट कोहली एंड कंपनी को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि चहल के अनुसार, डेल स्टेन, उमेश यादव, क्रिस मौरिस ने उनकी गेंदबाजी को मजबूत किया है। 

IPL 2020: 7 फ्रेंचाइजी मिलकर करीब 1 करोड़ खर्च कर बुलाएंगी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 22 खिलाड़ियों को

चहल ने पिछले महीने कहा था कि यूएई की विकेट पर स्पिनरों की अहम भूमिका होगी। 2013 में डेब्यू के बाद से युजवेंद्र चहल 84 मैचों में 100 आईपीएल विकेट ले चुके हैं। क्रिकबज के हवाले से चहल ने कहा, ''हमने डेथ ओवरों की समस्या हल कर ली है। हमारे पास नवदीप सैनी, क्रिस मौरिस और उमेश भैया हैं। हम अंतिम ओवरों को लेकर चिंतित नहीं हैं। कुछ ओवर स्पिनर भी फेंक सकते हैं।''

आरसीबी के पास कुछ अन्य स्तरीय स्पिनर भी हैं- वाशिंगटन सुंदर, मोइन अली, शाहबाज अहमद और ऑस्ट्रेलिया के एडम जांपा। उन्होंने आगे कहा, हमारे वाशी, मोइन और शाहबाज लाइनअप में हैं। तीन स्थानों - शारजाह, दुबई और आबू धाबी में सरफेस से निपटने के लिए यह एक अच्छा स्पिन गेंदबाजी आक्रमण है।''

IPL 2020: चार ऐसे खिलाड़ी जो रैना की जगह बन सकते हैं CSK के उप-कप्तान

केन रिचर्डसन ने पत्नी के प्रेग्नेंट होने के कारण नाम वापस ले लिया था। चहल ने जांपा की तारीफ करते हुए कहा, ''वह पहले राइजिंग पुणे की तरफ से खेल चुके हैं। वह एक अद्भुत लेग स्पिनर हैं, जिनके पास काफी अनुभव है। वह भारत में भी खेल चुके हैं। और यहां कि विकेट भारत की तरह ही है। उनका आना हमारे बॉलिंग अटैक को मजबूत करेगा, क्योंकि वह इंटरनैशनल क्रिकेट में टी20 फॉर्मैट में खेलकर आ रहे हैं।'' वह फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें