फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020: अश्विन ने UAE में बिताए छह दिन के क्वारंटाइन को बताया सबसे बुरा वक्त

IPL 2020: अश्विन ने UAE में बिताए छह दिन के क्वारंटाइन को बताया सबसे बुरा वक्त

दिल्ली कैपिटल्स के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में यूएई में छह दिन के जरूरी क्वारंटाइन को लेकर खुलकर बात की। अश्विन ने क्वारंटाइन के इस समय को जिंदगी का सबसे खराब समय बताया है। इंडियन...

IPL 2020: अश्विन ने UAE में बिताए छह दिन के क्वारंटाइन को बताया सबसे बुरा वक्त
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 03 Sep 2020 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली कैपिटल्स के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में यूएई में छह दिन के जरूरी क्वारंटाइन को लेकर खुलकर बात की। अश्विन ने क्वारंटाइन के इस समय को जिंदगी का सबसे खराब समय बताया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं। अपना जरूरी क्वारंटाइन पूरा करने के बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ऐसी टीम है, जो अभी भी क्वारंटाइन में है। 

दिल्ली कैपिटल्स के यूट्यूब पेज पर जारी एक वीडियो में अश्विन ने कहा, ''मैं पिछले पांच-छह महीनों से घर पर था। लेकिनव वहां मेरे साथ लोग थे। मैं अपने  यूट्यूब चैनल पर अपना काम कर रहा था। मैं खुद को इंस्टाग्राम लाइव और बाकी सब चीजों में खुद को बिजी करने की कोशिश कर रहा था।''

IPL 2020: नेट प्रैक्टिस में विराट कोहली ने खेला धमाकेदार शॉट- VIDEO

उन्होंने कहा, ''लेकिन मेरे लिए, उन छह दिनों को मेरी जिंदगी के सबसे खराब दिन कहा जा सकता है। क्योंकि पहला दिन ऐसा था जैसे मैं बाहर देख रहा था और मैं दुबई झील देख सकता हूं। मैं अपने दाएं में देख सकता था। मैं बुर्ज खलीफा देख सकता था। यह अद्भुत है लेकिन कोई कब तक बाहर बैठकर देख सकता है? और यहां बेहद गर्मी है।''

अश्विन ने कहा, ''आमतौर पर मैं बहुत अधिक मोबाइल फोन नहीं देखता हूं, मैं लंबे समय तक इसका उपयोग नहीं करता हूं। मेरे पास फोन के लिए लगभग दो से ढाई घंटे का वक्त होता है। लेकिन आज अचानक मैं देख रहा हूं। पिछले सप्ताह के मेरे मोबाइल का इस्तेमाल छह घंटे हो गया है। 

युजवेंद्र चहल ने मंगेतर के साथ बनाया 'रसोड़े में कौन था' वीडियो, क्रिस गेल ने दी ये धमकी

आईपीएल के आगामी सीजन पर बोलते हुए रविचंद्रनअश्विन ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के भीतर अच्छा माहौल है और वह टूर्नामेंट शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''और टीम के आसपास का पूरा माहौल काफी अच्छा है। यह बहुत ऊर्जावान है और इसमें कोई खराब बात नहीं है। अभी तक ऐसा कुछ भी नकारात्मक नहीं हुआ है। बहुत सारे यंगस्टर्स हैं, इसलिए कैंप में मूड बेहद एक्साइटिंग है और मैं इसके लिए उत्सुक हूं।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें