फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020 Qualifier 1: मुंबई ने दर्ज की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आसान जीत, कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताई हार की बड़ी वजह

IPL 2020 Qualifier 1: मुंबई ने दर्ज की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आसान जीत, कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताई हार की बड़ी वजह

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) के पहले क्वलिफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को मुबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों 57 रनों से हार का...

IPL 2020 Qualifier 1: मुंबई ने दर्ज की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आसान जीत, कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताई हार की बड़ी वजह
एजेंसी,नई दिल्लीFri, 06 Nov 2020 12:02 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) के पहले क्वलिफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को मुबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों 57 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की खिलाफ मिली जीत के साथ मुंबई की टीम आईपीएल 2020 के फाइनल में पहुंच गई है, जबकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेली रही दिल्ली कैपिटल्स के पास दूसरे क्वलिफायर में बेहतर प्रदर्शन करने का मौका होगा। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव (51), ईशान किशन (नॉटआउट 55) और हार्दिक पांड्या (नॉटआउट 37) रनों की पारियों के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी। हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम के प्रदर्शन से नाखुश दिखाई दिए और उन्होंने अगले मैच में वापसी का भरोसा दिलाया। 

IPL 2020: नॉर्टजे ने किया 'मैं हूं ना' सेलिब्रेशन को कॉपी- देखें VIDEO

मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, 'मैं टीम के बारे में कुछ भी नकारात्मक बात नहीं करना चाहता हूं, लेकिन आगे हमें मजबूत मानसिकता के साथ मैदान पर उतरना होगा। हम तब मैच में हावी थे, जब हमने बीच के ओवरों में दो विकेट लिए थे और 13 या 14 ओवर के बाद उनका स्कोर 110 के आसपास था। हमें उसका फायदा उठाना चाहिए था। हम इस विकेट पर 170 रन के लक्ष्य का पीछा कर सकते थे, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। हर मैच आपके अनुकूल नहीं हो सकता है।'

दिल्ली के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

दिल्ली के कप्तान ने अपने स्पिन गेंदबाज अश्विन की तारीफ करते हुए कहा, 'अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। वह हमेशा अपना अहम योगदान देते हैं। वह बल्लेबाजों के दिमाग से खेलते हैं। उनकी सलाह एक कप्तान के तौर पर मेरे लिए उपयोगी होती है।' अय्यर ने जैव सुरक्षित माहौल पर बात करते हुए कहा, 'जैव सुरक्षित वातावरण में रहते हुए हर दिन एक जैसी दिनचर्या में रहना आसान नहीं है। हमने कड़ी मेहनत की थी।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें