इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने लगातार दो मैच जीतकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और अब मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को आसानी से हराया है। इन तीन मैचों की बात करें तो टीम का प्रदर्शन काफी कमजोर नजर आया। मैच के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने बेन स्टोक्स को लेकर भी अपडेट दिया और साथ ही बताया कि कहां टीम से गलती हो रही है।
Point Table: मुंबई फिर टॉप पर, राजस्थान की हार का CSK को मिला फायदा
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 193 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने तीसरे ओवर में 12 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए। टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को मलाल है कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत करने में लगातार फ्लॉप हो रही है। स्मिथ ने कहा, 'मुझे लगता है कि जल्द विकेट गंवाने से मदद नहीं मिलती। पिछले तीन मैचों में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही है। जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर के अलावा हमारे अन्य खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।'
त्यागी के लिए स्टोक्स ने किया ऐसा ट्वीट, फैन्स बोले- तारीफ है या ताना
स्मिथ ने उम्मीद जताई कि स्टार ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स जल्द ही टीम की ओर से खेलेंगे जो अभी आइसोलेशन से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि 10 (अक्टूबर) तक वह बाहर नहीं आएंगे। स्टोक्स टीम से जुड़ने से अधिक दूर नहीं है। उम्मीद करता हूं कि उसके खेलने से पहले हम कुछ जीत दर्ज कर पाएंगे और लय हासिल कर पाएंगे। मुझे नहीं लगता कि हमें अधिक डरने की जरूरत है। हमें बस अपनी रणनीति को सही से लागू करना होगा और लंबे समय तक अच्छा क्रिकेट खेलना होगा।'