फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020: ओपनिंग मैच से पहले किंग खान ने धोनी-रोहित को दिया खास मैसेज

IPL 2020: ओपनिंग मैच से पहले किंग खान ने धोनी-रोहित को दिया खास मैसेज

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का ओपनिंग मैच कुछ देर में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले कोलकाता नाइट...

IPL 2020: ओपनिंग मैच से पहले किंग खान ने धोनी-रोहित को दिया खास मैसेज
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 19 Sep 2020 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का ओपनिंग मैच कुछ देर में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के को-ओनर और बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक खास मैसेज दिया है। किंग खान ने ट्विटर के जरिए इन दोनों टीमों और कप्तानों को 'ऑल द बेस्ट' कहा है।

MI vs CSK: इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है धोनी-रोहित की टीम

शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा, 'ऑल द बेस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आज के मैच के लिए। सभी खिलाड़ियों के स्वस्थ रहने और अच्छे मैच की कामना करता हूं। अच्छा करें रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी, आप लोगों को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। 6 फीट की दूरी से बड़ा हग आप लोगों के लिए।' केकेआर को अपना पहला मैच 23 सितंबर को खेलना है। केकेआर का ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा। वो मैच भी अबु धाबी में ही खेला जाना है।

MI vs CSK: कब-कहां-कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

KKR Squad 2020: दिनश कार्तिक (कप्तान), शिवन मावी, संदीप वारियर, कुलदीप यादव, इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, हैरी गर्ने, सुनील नरेन, निखिल नायक, एम सिद्धार्थ, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्गसन, प्रसिद्ध कृष्णा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, क्रिस ग्रीन, राहुल त्रिपाठी।

चेन्नई सुपर किंग्स का संभावित प्लेइंग XI- शेन वॉटसन, मुरली विजय, फैफ डु प्लेसी, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI- क्विंटन डिकॉक, क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें