फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020 MI vs CSK: मुंबई के खिलाफ हार के साथ प्लेऑफ की दौड़ से पहली बार बाहर हुई चेन्नई, धोनी ने बताया कैसा है इस समय ड्रेसिंग रूम का माहौल

IPL 2020 MI vs CSK: मुंबई के खिलाफ हार के साथ प्लेऑफ की दौड़ से पहली बार बाहर हुई चेन्नई, धोनी ने बताया कैसा है इस समय ड्रेसिंग रूम का माहौल

आईपीएल 2020 के 41वें मैच में  चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 11वें मैच में मिली 8वीं हार के साथ ही सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने के अब...

IPL 2020 MI vs CSK: मुंबई के खिलाफ हार के साथ प्लेऑफ की दौड़ से पहली बार बाहर हुई चेन्नई, धोनी ने बताया कैसा है इस समय ड्रेसिंग रूम का माहौल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 24 Oct 2020 07:59 AM
ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2020 के 41वें मैच में  चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 11वें मैच में मिली 8वीं हार के साथ ही सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने के अब सारे दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं। आईपीएल में यह पहला मौका है, जब धोनी की अगुवाई में खेली रही टीम अंतिम चार में खेलती नहीं दिखाई देगी। आईपीएल का यह सीजन चेन्नई के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान धोनी ने टीम के ड्रेसिंग रूम के माहौल पर बात करी और खिलाड़ियों की मानसिक स्थिती के बारे में भी बताया। 

IPL 2020 MI vs CSK: बचे तीन मैचों में आईपीएल 2021 की तैयारी करेगी चेन्नई, जानें क्या है धोनी का खास प्लान

प्लेऑफ में पहली बार ना पहुंच पाने के बाद ड्रेसिंग रूम के माहौल का जिक्र करते हुए धोनी ने कहा, 'टीम के सभी खिलाड़ी दुखी हैं, लेकिन वो सब अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं। चीजें हमेशा आपके पक्ष में नहीं जाती हैं। उम्मीद है कि हम आने वाले तीन मैचों में बेहतर प्रदर्शन करके दिखा पाएंगे। आप जब खुद को चोट भी पहुंचाते हैं, तो आपको टीम मैनेजमेंट के सामने स्माइल करते रहने पड़ता है, ताकि उनको यह ना लगे कि आप किसी तरह की परेशानी में हैं। यही वो चीज है जो युवा खिलाड़ी चाहते हैं और मुझे लगता है टीम के खिलाड़ी ऐसा करने में कामयाब रहे हैं। हमने ड्रेसिंग रूम को इसी तरह से रखा है और उम्मीद करते हैं आने वाले तीन मैचों में हम नतीजों को बदल पाने में कामयाब रहेंगे कम से कम अपने सम्मान के लिए।'

आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ ऐसा कारनामा करने वाली पहली टीम बनी मुंबई

तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहली बार अंतिम चार में जगह बनाने में नाकाम रही है। मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में टॉस हारकर टीम बल्लेबाजी करने उतरी थी, लेकिन ट्रेंट बोल्ट और बुमराह के घातक गेंदबाजी के आगे सीएसके के बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सके और पावरप्ले के अंदर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई। सैम कुर्रन (52) की बदौलत टीम 100 रनों का स्कोर पार करने में कामयाब रही और सीएसके ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए। जवाब में मुंबई की तरफ से ईशान किशन (68) और क्विंटन डिकॉक (नॉटआउट 46) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 12.2 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें