फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020: लोकी फर्गुसन ने कहा 'पैट कमिंस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बॉलिंग के लिए बेताब'

IPL 2020: लोकी फर्गुसन ने कहा 'पैट कमिंस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बॉलिंग के लिए बेताब'

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक पैट कमिंस के साथ गेंदबाजी करने को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हैं। दो...

IPL 2020: लोकी फर्गुसन ने कहा 'पैट कमिंस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बॉलिंग के लिए बेताब'
एजेंसी,अबु धाबीSat, 12 Sep 2020 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक पैट कमिंस के साथ गेंदबाजी करने को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हैं। दो बार की आईपीएल चैंपियन केकेआर में इस बार काफी बेहतरीन गेंदबाज मौजूद हैं। ज्यादातर गेंदबाज लगातार 140-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं, जिसमें स्टार्क तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे।

'2008 में धोनी को नहीं बल्कि सहवाग को कप्तान बनाना चाहता था CSK'

न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने 2019 वर्ल्ड कप में टीम के उप-विजेता अभियान में अपने प्रदर्शन के लिए काफी सुर्खियां बटोरीं थीं, उन्होंने कहा, 'हम हमेशा उस गेंदबाज के लिए अच्छे रहते हैं जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता हैं। हां, निश्चित रूप से हममें एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला होगा।' टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक तेज गेंदबाज के बारे में फर्गुसन ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि अगर आप इस तेज गेंदबाजी क्लब के बारे में वाकिफ हो या नहीं। देखिए, पैट बेहतरीन गेंदबाज हैं, इसमें कोई शक नहीं है। वो लगभग हर साल इंटरनैशनल लेवल पर साल के बेस्ट गेंदबाज रहते हैं।'

IPL 2020: दुबई पहुंचे पीटरसन, प्रिडिक्ट किया कौन सी टीम बनेगी चैंपियन

फर्गुसन ने कहा, 'वो बेहतर से बेहतर होते जा रहे हैं और वह अब भी युवा हैं। वो अच्छा लड़का है और मैं उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर गेंदबाजी करने के लिए बेताब हूं।' फर्गुसन अपने दूसरे सीजन में अनिवार्य आइसोलेशन पूरा करने के बाद शुक्रवार को टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे। KKR Squad 2020: दिनश कार्तिक (कप्तान), शिवन मावी, संदीप वारियर, कुलदीप यादव, इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, हैरी गर्ने, सुनील नरेन, निखिल नायक, एम सिद्धार्थ, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्गसन, प्रसिद्ध कृष्णा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, क्रिस ग्रीन, राहुल त्रिपाठी।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें