आईपीएल 2020 (IPL 2020) में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम ने पिछले कुछ मैचों में जबर्दस्त क्रिकेट खेली है। टीम ने अपने आखिरी चार मैचों में लगातार जीत दर्ज की है और प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बैठी मुंबई और दिल्ली जैसी टीम को हार का स्वाद चखाया है। पंजाब के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, टीम ने अपने शुरुआती 7 मैचों में से 6 में हार का सामना किया था, जिसके बाद यह लग रहा था कि केएल राहुल की कप्तानी में खेल रही टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम हो सकती है, लेकिन पंजाब की टीम ने पिछले मैचों में जिस तरह से वापसी की है, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बताया कि मुंबई के खिलाफ मिली सुपर ओवर में जीत के बाद टीम का मनोबल काफी बढ़ा है।
वरुण चक्रवर्ती ने बताया क्यों आर्किटेक्ट छोड़ क्रिकेट को बनाया करियर
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट चटकाने वाले अर्शदीप ने कहा, 'हम अभी बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं और एक समय में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं। सुपर ओवर में मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। हमें विश्वास है कि टीम के लिए जो भी जरूरी है हम वह करने में सक्षम हैं। हमने केवल अपनी रणनीति के हिसाब से खेल दिखाया है और इसका हमें फायदा मिला।'
DC vs KKR: दिल्ली के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने ऋषभ पंत
तेज गेंदबाज ने युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के तारीफ करते हुए कहा, 'रविन ने दमदार प्रदर्शन किया। वह वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। अहम बात यह है कि उसके ओवर काफी किफायती होते हैं। जब उसे मौका मिलता है तो वह हमें विकेट दिलाता है।' आपको बता दें कि रवि बिश्नोई का यह आईपीएल का पहला सीजन है और वो इस टूर्नामेंट में अबतक 11 मैचों में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और उनका इकॉनमी भी 7.43 का ही रहा है। केएल राहुल ने इस गेंदबाज का इस्तेमाल पावरप्ले और आखिरी के ओवरों में भी किया है। किंग्स इलवेन पंजाब को अपना अगला मैच सोमवार (26 अक्टूबर) को शारजाह में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलना है।